दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bageshwar Dham Sarkar:  बागेश्वर धाम दरबार में धर्म परिवर्तन करने वाले एक परिवार की हुई घर वापसी, एक महिला ने अपनाया सनातन धर्म ! - पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

रायपुर के गुढ़ियारी में पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने शनिवार को दिव्य दरबार लगाया. इस दरबार में ओडिशा से आए क्रिश्चियन परिवार के चार लोगों ने और एक महिला ने सनातन धर्म में वापस आने की घोषणा की. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि "घर वापसी करने वाली इस महिला का कथा मंच से नामकरण किया जाएगा."

Muslim woman and Christian family returned
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री

By

Published : Jan 21, 2023, 10:00 PM IST

Updated : Jan 22, 2023, 12:44 AM IST

बाबा के दरबार में घर वापसी

रायपुर: ओडिशा से आए लोगों ने मंच से बताया कि "हम क्रिश्चियन धर्म में चले गए थे. हम सभी सनातन हिंदू धर्म में वापस आना चाहते हैं. हम किसी के बहकावे में नहीं हैं और अभी सहमति से सनातन हिंदू धर्म में आना चाहते हैं."


महिला ने कहा संत:मंच पर पहुंची एक धर्म विशेष की महिला ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के सामने सनातन हिंदू धर्म अपनाने की बात कही. महिला ने मंच से बताया " मैं छत्तीसगढ़ के बिलासपुर की रहने वाली हूं. मैं मूर्ति पूजा करती हूं. इसलिए मेरे घर वालों ने मुझे त्याग दिया है. घर में मुझे कलंक कहा जाता है. उनकी इन सब बातों से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.''

जब मंच पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने पूछा कि हिंदू धर्म में क्यों आना चाहती हो. तब महिला ने हिंदू धर्म की तारीफ की. उसने कहा कि हिंदू धर्म से मै प्रभावित हूं. मैं दो बार मथुरा जा चुकी हूं और वहां मैने लड्डू गोपाल से गुहार लगाई है. मैंने उनकी प्रार्थना की है.


कथा मंच से होगा नामकरण:पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से घोषणा करते हुए कहा कि "घर वापसी करने वाली इस खास धर्म की महिला का कथा मंच से नामकरण किया जाएगा." उसके बाद वह महिला खुश हो गई. उसने कहा कि ये धर्म और जात पात सब इंसानों ने बनाया है. हमे तो ऊपरवाले ने भेजा है. आपस में धर्म के नाम पर लड़ाई झगड़ा किया जा रहा है. यह करना गलत है"


पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बनाया अपनी बहन:मंच पर मुस्लिम महिला ने धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को अपना भाई बनाने और राखी बांधने की बात कही. पंडित शास्त्री ने यह बात स्वीकार करते हुए कहा कि "आज से मैं तुम्हे अपनी बहन मानता हूं." उन्होंने सिक्योरिटी से भी यह बात कही कि यह जब भी मुझे राखी बांधने पहुंचे तो उन्हें सीधे मंच पर भेज देना.


क्या कहा घर वापसी पर शास्त्री ने:घर वापसी को लेकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से कहा कि "अगर आप इसे गलत मानेंगे तो यह आपकी विचारधारा है. हम किसी भी प्रकार से किसी को प्रभावित नहीं करते. सनातन की ताकत और सनातन के मंत्रों का चमत्कार बताते हैं. सनातन के संतों की तपस्या में कितनी ताकत है. उसका प्रमाण आज की घर वापसी है. हमारा विरोध हो रहा है क्योंकि सभी को डर है कि यह आदमी 4-5 साल में सबके मिशन को फेल कर देगा. किसी को इस बात का डर है तो यह डर भी उन्हें बना रहना चाहिए."

यह भी पढ़ें: Bageshwar Dham Sarkar : धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में क्या वाकई होता है चमत्कार? देखिए पूरी पड़ताल


सनातन का विरोध करने वालों का करें बायकॉट:पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने लोगों से कहा कि "सनातन का विरोध करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दोगे. अगर कोई सनातन विरोधी फिल्म बनाता है तो उसे मुंहतोड़ जवाब बॉयकाट करके दोगे. संत सनातन के खिलाफ अगर कोई बोलेगा तो उसकी कथाओं में भी नहीं जाओगे. अगर कोई मीडिया सनातन के खिलाफ बोलेगा तो उसका बायकॉट भी करोगे. सभी को सौगंध है और अब लोगों को जगना होगा. लाख तूफान आ जाए हम अपने गुरु के तपस्या का प्रचार करते रहेंगे."

Last Updated : Jan 22, 2023, 12:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details