दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Balod latest news: बालोद में महाशिवरात्रि पर मुस्लिम महिला शबनम बनीं हिंदू, अपनाया सनातन धर्म ! - मुस्लिम महिला शबनम बनीं हिंदू

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर छत्तीसगढ़ के बालोद के मंदिरों में आस्था के दीप प्रज्वलित कर विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है. वहीं शहर के पांडेपारा निवासी शबनम रानी ने इस पवित्र मौके पर हिंदू धर्म में प्रवेश किया है. विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के सामने इस धार्मिक कार्य को किया गया.हिंदू धर्म में प्रवेश करने के बाद शबनम से रानी बनीं युवती ने इसे अपना सौभाग्य बताया. Muslim Shabnam became Hindu

Muslim Shabnam became Hindu
महाशिवरात्रि पर मुस्लिम महिला बनीं हिंदू

By

Published : Feb 18, 2023, 3:40 PM IST

महाशिवरात्रि पर बालोद में मुस्लिम महिला ने हिंदू धर्म अपनाया

बालोद : आपने हिंदू धर्म छोड़कर किसी और धर्म को अपनाने की कई घटनाएं सुनी और देखी होंगी.लेकिन छत्तीसगढ़ के बालोद में महाशिवरात्रि के अवसर पर एक मुस्लिम महिला ने हिंदू धर्म में प्रवेश किया है. रानी ने बताया कि '' आज पवित्र महाशिवरात्रि का पर्व है. मैं सनातन संस्कृति की रक्षा और सनातन संस्कृति से काफी प्रेरित हूं.इसलिए हिंदू धर्म आज अपना रही हूं. मेरे पति का नाम मनोज गौर है तो मैं अपने मुस्लिम धर्म को छोड़कर हिंदू धर्म में प्रवेश कर रही हूं. अपने पति के साथ उनके धर्म में रहकर जीवन यापन करना चाहती हूं.''



शबनम अब कहलाएगी रानी गौर :पूरे बालोद में शबनम खान जो कि एक जाना माना चेहरा है वह अब बालोद शहर सहित पूरे जिले में रानी गौर के नाम से जानी जाएगी. उन्होंने अपना नामकरण स्वयं ही किया है. साथ ही उन्होंने बताया कि '' मैं हिंदू सनातन संस्कृति से काफी प्रेरित हूं. इसे सबसे पुरानी संस्कृति बताई है मैं प्रेरणा बनकर इस अभियान में आगे आना चाहती हूं. सनातन संस्कृति के लिए जो भी बन पड़े वो मैं करूंगी.''

पशुपति नाथ का रखी थी व्रत :रानी ने बताया कि '' आज मैं विधि विधान से हिंदू धर्म में प्रवेश कर रही हूं और आज मैं पूजा अर्चना करने पहुंची हूं.'' आपको बता दें कि शबनम ने मंदिर पहुंचकर आज दीप जलाएं और पूजा पाठ की. इस दौरान उसने सभी लोगों को प्रेरित भी किया.रानी ने बताया कि ''वह काफी समय से हिंदू धर्म को मानते आ रही है और उन्होंने पशुपतिनाथ का विशाल व्रत भी रखा है.''

हिंदू राष्ट्र बने भारत :रानी ने महाशिवरात्रि के पर्व के दौरान मंदिर में पहुंचे भक्तों से कहा कि ''यह हिंदू राष्ट्र बनना चाहिए. सभी को इस बात की शपथ लेनी चाहिए. हम भारत को हिंदू राष्ट्र बनाएंगे. सनातन संस्कृति ही सबसे पुरानी संस्कृति है और इसी संस्कृति से ही देश का भला हो सकता है.'' रानी ने हिंदू धर्म के लोगों को यह संदेश दिया कि ''आप सनातन संस्कृति से जुड़े रहे किसी और धर्म में अपना परिवर्तन ना करें इससे बेहतर धर्म कुछ नहीं हो सकता.''

ये भी पढ़ें-बालोद के कपिलेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व

विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ता रहे मौजूद :शहर के पांडे पारे स्थित शिव मंदिर में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. वे भक्तों की सहूलियत के लिए वहां पहुंचे थे. जिला महामंत्री सतीश विश्वकर्मा कहा कि '' बड़े हर्ष का विषय है कि हमारी बहन शबनम आज हमारे पुरातन संस्कृति में प्रवेश कर रही है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details