उज्जैन : झारडा के गांव सेकली में मजहब के नाम पर एक मुस्लिम व्यक्ति को दो युवकों ने धमकाया. ये वीडियो वायरल हो रहा है. पीड़ित व्यक्ति कबाड़ी का काम करता है. आरोपियों ने उसे कहा कि हिंदुओं की बस्ती में क्यों आया है. दोनों आरोपियों ने उससे जबरन 'जय श्री राम' के नारे भी लगवाए. साथ ही दोबारा यहां नहीं आने की धमकी भी दी.
क्या है मामला
मामला उज्जैन जिले से 70 किलोमीटर दूर गांव सेकली का है. घटना के बाद देर रात फरियादी की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. एसडीओपी आर के राय ने बताया कि गांव सेकली में पीड़ित कबाड़ का धंधा करने के लिए गया था. जहां पर कुछ लोगों ने उसे गांव में काम नहीं करने की धमकी दी. जिसके बाद पिपलियाधुमा फंटे पर दो युवकों ने उसे मजहब के नाम पर धमकाया. घटना के बाद जब सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस अलर्ट हो गई. देर रात एएसपी और अन्य प्रशासनिक अधिकारी झारडा पहुंचे. फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.