सहारनपुर : उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में रविवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच-मेरठ के प्रांतीय सह संयोजक चौधरी इमरान अंसारी ने भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने के लिए धरना दिया. सहारनपुर जिले में पुल खुमरान स्थित भगत सिंह चौक पर शहीदे आजम भगत सिंह की प्रतिमा के नीचे रविवार को उन्होंने यह धरना दिया. अंसारी ने पत्रकारों से कहा कि भारत हिंदू बाहुल्य देश है, हिंदू हमारे बड़े भाई हैं और हमसे बेपनाह मोहब्बत करते हैं.
भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग, इमरान अंसारी ने दिया धरना - Imran ansari protest today
चौधरी इमरान अंसारी मुस्लिम राष्ट्रीय मंच-मेरठ के प्रांतीय सह संयोजक हैं. उनका कहना है कि अगर मुस्लिम राष्ट्र बन सकते हैं तो भारत हिंदू राष्ट्र क्यों नहीं बन सकता है.
चौधरी इमरान अंसारी
उन्होंने मुस्लिम देशों का उदाहरण देते हुए सवाल उठाया कि भारत हिंदू राष्ट्र क्यों नहीं बन सकता है. उन्होंने भारत के राष्ट्रपति से हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग की और यह भी कहा कि देश को तोड़ने वाले कट्टरपंथी उन्हें धमकी दे रहे हैं, लेकिन वह डरने वाले नहीं हैं.
(पीटीआई-भाषा)
Last Updated : Apr 11, 2022, 4:27 PM IST