नई दिल्ली : मुस्लिम राष्ट्रीय मंच समाज में एकता, सद्भावना, भाईचारे को मजबूती देने के लिए बड़े पैमाने पर इफ्तार कार्यक्रम कर रहा है. इसमें समाज के हर धर्म, हर तबके, हर समुदाय, हर वर्ग से लोगों की शिरकत हो रही है. शुक्रवार को मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने हजरत निजामुद्दीन में इफ्तार पार्टी की. इसमें मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार समेत शहर के मानिंद लोग मौजूद रहे. जहांगीरपुरी में हुई हिंसा को लेकर उन्होंने साफ कहा कि किसी के धर्म के बारे में किसी को कुछ नहीं कहना चाहिए. सबका धर्म एक समान है. उन्होंने जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा है कि यह देश सभी का है. सभी को आपस में मिल-जुलकर रहना चाहिए. अगर ऐसी घटनाएं भी हो रही हैं तो उन्हें नजर अंदाज कर देना चाहिए.
आज के समय में कुछ असामाजिक तत्व देश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं. ऐसे में हिंदू-मुस्लिम दोनों को एक साथ मिलकर रहना चाहिए. किसी के धर्म के बारे में कोई भी न बोले. एक दूसरे के धर्म पर बोलने से पहले सोचें. अपने धर्म के बारे में बोलने का सभी को हक है, लेकिन किसी दूसरे के धर्म के बारे में कोई बेवजह टिप्पणी न करें. इंद्रेश कुमार ने सीधे और साफ शब्दों में कहा कि देश का माहौल बिगाड़ने की कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा कोशिश की जा रही है. खरगोन, करौली, केरल समेत कई राज्यों में इस तरह की घटनाएं सामने आई हैं. उसको लेकर उनका साफ तौर पर कहना है कि आप जुलूस निकाले या कुछ भी करें, लेकिन शांतिपूर्ण तरीके से सभी काम होने चाहिए.