बांदीपोरा : उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शुक्रवार को एक कश्मीरी पंडित बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार किया. स्वर्गीय काशी नाथ की पत्नी रतन रानी भट्ट का बीती रात बांदीपोरा के अजार में उनके घर पर निधन हुआ.
जैसे ही इलाके में रानी भट्ट के निधन की खबर फैली, उनके मुस्लिम पड़ोसी घर पर इकट्ठे हुए और उनके अंतिम संस्कार की तैयार में जुट गए.
ईटीवी भारत से बात करते हुए मृतक रानी भट्ट के बेटे ने ऐसे दुखद समय में मदद के लिए मुस्लिम पड़ोसियों का धन्यवाद कर कहा, हालांकि यह मुस्लिम बहुल इलाका है, लेकिन उन्होंने हमें यहां कभी भी अकेला महसूस नहीं होने दिया.