दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बांदीपोरा में मुस्लिम पड़ोसियों ने किया कश्मीरी पंडित महिला का अंतिम संस्कार - Muslim neighbours

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा जिले में एक कश्मीरी पंडित बुजुर्ग महिला का निधन हो गया. जब यह खबर स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों को मिली तो, सभी लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए. मृतक बुजुर्ग महिला के बेटे ने कहा कि मुस्लिम बहुल इलाका होने के बाद भी यहां के लोग बहुत मददगार है और उन्हें कभी अकेला महसूस नहीं हुआ.

बांदीपोरा
बांदीपोरा

By

Published : Jun 4, 2021, 10:04 PM IST

Updated : Jun 4, 2021, 10:10 PM IST

बांदीपोरा : उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा जिले में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शुक्रवार को एक कश्मीरी पंडित बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार किया. स्वर्गीय काशी नाथ की पत्नी रतन रानी भट्ट का बीती रात बांदीपोरा के अजार में उनके घर पर निधन हुआ.

जैसे ही इलाके में रानी भट्ट के निधन की खबर फैली, उनके मुस्लिम पड़ोसी घर पर इकट्ठे हुए और उनके अंतिम संस्कार की तैयार में जुट गए.

मुस्लिम समुदाय ने किया कश्मीरी पंडित महिला का अंतिम संस्कार

ईटीवी भारत से बात करते हुए मृतक रानी भट्ट के बेटे ने ऐसे दुखद समय में मदद के लिए मुस्लिम पड़ोसियों का धन्यवाद कर कहा, हालांकि यह मुस्लिम बहुल इलाका है, लेकिन उन्होंने हमें यहां कभी भी अकेला महसूस नहीं होने दिया.

ये भी पढ़ें : जम्मू-कश्मीर और लद्दाख कर रहे संकट का सामना, फारूक अब्दुल्ला ने बताई वजह

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे इनका पड़ोसी होने पर बहुत खुशी है, मुझे खुशी है कि हमने कभी कश्मीर नहीं छोड़ा, हम पिछले चार साल से यहां रह रहे हैं और यहां हमारे बीच शांति और भाईचारा है.'

बता दें, स्थानीय मुस्लिमों ने भी रानी की अर्थी को कंधा दिया और उनके अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियों का बंदोबस्त किया. वहीं, परिवार के साथ संवेदना व्यक्त करने के लिए कई लोग मृतक के घर पहुंचे.

Last Updated : Jun 4, 2021, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details