उत्तरकाशी (उत्तराखंड): गंगोत्री धाम घूमने आए एक व्यक्ति ने गंगोत्री घाट के पास भागीरथी (गंगा) नदी को 'अपवित्र' करने जैसा कार्य किया है. हालांकि, उस शख्स को ऐसा करते हुए धाम में मौजूद कुछ तीर्थपुरोहितों और साधु संतों ने देख लिया. इसके बाद मौके पर जमकर हंगामा हुआ. संतों और तीर्थपुरोहितों ने व्यक्ति को घेर लिया और पूछताछ की. पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद महमूद आलम (निवासी गंगापुरी रोड पानीपत, हरियाणा) बताया. महमूद ने बताया कि वो एक हिंदू परिवार के साथ गंगोत्री घूमने आया है. परिवार धाम में पूजा अर्चना कर रहा है.
गंगोत्री धाम में मुस्लिम व्यक्ति के गंगा को 'अपवित्र' करने पर बवाल, खूब हुआ हंगामा, लिखवाया गया माफीनामा - उत्तराखंड लव जिहाद
उत्तरकाशी के गंगोत्री धाम में मुस्लिम व्यक्ति ने गंगा को अपवित्र करने जैसा कृत्य किया. इसके बाद मौके पर तीर्थपुरोहितों और साधु संतों ने खूब हंगामा किया. हंगामा इतना बढ़ा कि पुलिस बुलानी पड़ी. पुलिस ने मुस्लिम व्यक्ति समेत 4 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है.
वहीं, व्यक्ति का मुस्लिम समुदाय से संबंधित होने का पता चलने के बाद हंगामा और भी बढ़ गया. तीर्थ पुरोहित और साधु संतों ने मौके पर पुलिस बुला ली. मौके पर पहुंचे गंगोत्री चौकी प्रभारी उमेश नेगी मुस्लिम व्यक्ति समेत हिंदू परिवार को चौकी ले गए. इसके बाद मुस्लिम व्यक्ति समेत चार लोगों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट में चालान की कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही महमूद आलम से माफीनामा लिखवाया गया.
ये भी पढ़ेंःलक्सर में लव जिहाद: मुस्लिम युवक पर प्रेम जाल में फंसाकर रेप का आरोप, धर्म परिवर्तन का भी डाल रहा दबाव, गिरफ्तार
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से मुस्लिमसमुदाय के लोगों द्वारा देवभूमि में 'अपकृत्य' घटनाओं में शामिल होने के मामले सामने आए हैं. चकराता और पुरोला में कथित 'लव जिहाद' मामलों के बाद काफी बवाल देखने को मिला. हिंदू संगठनों के विरोध के कारण पुरोला में तो कई मुस्लिम परिवारों को पलायन भी करना पड़ा. उधर श्रीनगर गढ़वाल में भी 'लव जिहाद' की चिंगारी देखने को मिली. जगह-जगह ऐसे मामले सामने आने के बाद अब लोग बाहरी लोगों का समय-समय पर सत्यापन करने की मांग कर रहे हैं.