दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

लाउडस्पीकर पर बंद हो अजान, हरियाणा के वकील मोहम्मद आजम ने की शिकायत

हरियाणा के पानीपत में लाउडस्पीकर पर अजान से परेशान (troubled by azaan on loudspeaker) होकर पानीपत में मुस्लिम वकील ने एसपी और डीसी को नोटिस भेजा है. वकील ने लाउडस्पीकर को बंद (demand to ban azaan on loudspeakers in panipat) करने की मांग की है.

MUSLIM
लाउडस्पीकर

By

Published : Apr 8, 2022, 7:23 PM IST

पानीपत:लाउडस्पीकर से तेज आवाज में बजने वाली अजान से परेशान (troubled by azaan on loudspeaker) मुस्लिम वकील मोहम्मद आजम ने एसपी और डीसी इसे बंद कराने के लिए नोटिस दिया है. वकील ने बताया कि इस संबंध में हाईकोर्ट ने आदेश जारी किए हैं कि रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर और डीजे नहीं चलाने चाहिए. इसके बावजूद देर रात से ही तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजने लगते हैं.

अधिवक्ता ने कहा कि वो आजाद देश के नागरिक हैं. जरूरत पड़ने पर हाईकोर्ट का भी दरवाजा खटखटायेंगे. अधिवक्ता मोहम्मद आजम ने कहा कि हर जिले के एसपी और डीसी को हाई कोर्ट ने ये जिम्मेदारी सौंपी थी. वकील ने कहा कि इसके बाद भी पानीपत में सुबह 3 बजे ही लाउड स्पीकर में अजान की आवाज चालू हो जाती है. जिससे परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों और मरीजों को परेशानी होती है.

लाउडस्पीकर पर अजान बंद करने के लिए मुस्लिम वकील ने दी शिकायत

यह भी पढ़ें- राज्यमंत्री के समर्थन में भाजपा, कहा-जब लाउडस्पीकर नहीं था तब भी होती थी अजान

वकील मोहम्मद आजम ने कहा कि मस्जिदों में अजान और मंदिर में भजन सुबह 3 बजे चालू हो जाते हैं. जिससे आम लोगों को काफी परेशानी होती है. इसलिए लाउडस्पीकर को बंद (demand to ban azaan on loudspeakers in panipat) किया जाना चाहिए. मोहम्मद आजम ने पानीपत के एसपी और डीसी को लिखित शिकायत देकर मांग की है कि इन लाउडस्पीकर को बंद करवाया जाए. मुस्लिम वकील मोहम्मद आजम ने बताया कि उनकी शिकायत के बाद खुद उनके साथी मुस्लिम वकील उन्हें इस्लाम छोड़ने की सलाह दे रहे हैं. मोहम्मद आजम ने कहा कि अगर राष्ट्र हित में मुझे जरूरत पड़ेगी तो इस धर्म को भी छोड़ दूंगा. उन्होंने कहा कि मैं इंसानियत के लिए हर कुर्बानी देने को तैयार हूं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details