दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bengal News : मंदिर में मुस्लिम बच्ची का किया कुमारी पूजन, दिया एकता का संदेश

पश्चिम बंगाल में हाल के दिनों में हिंसा की कई खबरें सामने आईं. इसी बीच कोलकाता के सिंथी सर्कस मैदान इलाके से एकता की एक अच्छी तस्वीर भी सामने आई है. यहां कुछ लोगों ने मंदिर में मुस्लिम बच्ची का कुमारी पूजन किया. पढ़ें पूरी खबर.

Muslim girl worshipped in Kumari Puja
मुस्लिम बच्ची का किया कुमारी पूजन

By

Published : Jun 30, 2023, 5:29 PM IST

कोलकाता: ऐसे समय में जब पश्चिम बंगाल में धार्मिक तनाव बढ़ रहा है और लोगों के बीच कलह का माहौल है, उत्तरी कोलकाता में एक दुर्गा पूजा समिति ने अभूतपूर्व सद्भाव का संदेश दिया है.

दुर्गोत्सव के 75 वर्ष पूरे होने का जश्न मना रहे बारानगर फ्रेंड्स एसोसिएशन ने स्थानीय शिव मंदिर में पांच वर्षीय मुस्लिम बच्ची रिमशा अली की कुमारी पूजा की (Muslim girl worshipped in Kumari Puja). गुरुवार को ईद के मौके पर ऐसा किया गया. हिंसा की खबरों के बीच जब शांतिप्रिय लोग बंगाल के सौहार्द को लेकर चिंतित हों, ऐसे वक्त में ऐसी घटना निस्संदेह अभूतपूर्व मानी जा सकती है.

पूजन में शामिल हुए सभी धर्मों के लोग

सिंथी सर्कस मैदान क्षेत्र (Sinthi Circus Maidan area) में सभी धर्मों के लोग रहते हैं. बंगाल के सबसे बड़े त्योहार दुर्गा पूजा में हर जाति और धर्म के लोग शामिल होते हैं.वे सभी पूजा कार्य एक साथ करते हैं.

ये सभी राज्य के विभिन्न हिस्सों में हनुमान जयंती या रामनवमी के आसपास हुई अप्रिय घटनाओं से आहत हैं. इसलिए इस बार बारानगर फ्रेंड्स एसोसिएशन ने 'एकता' का संदेश देने के लिए यह पहल की है.

पूजा समिति के अध्यक्ष अजय घोष ने कहा, 'पिछले 5-7 वर्षों से बंगाल में रामनवमी और हनुमान जयंती को लेकर जो अराजकता है, वह हमारे लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. हाल के दिनों में कहीं न कहीं एकता की नींव हिल गई है. यही वजह है कि देश को गांधी जी का देश बनाने का प्रयास किया जा रहा है. जहां एकता होगी. कोई धार्मिक हिंसा नहीं होगी. अन्य पूजा समितियों को भी ऐसी पहल करनी चाहिए.'

ईद के दिन कुमारी पूजा के दौरान हिंदू महिलाएं साड़ी पहनकर और मुस्लिम महिलाएं बुर्का पहनकर मंदिर समारोह में शामिल हुए. वहीं हिंदू लड़के, पंजाबी और मुस्लिम पुरुष टोपी पहनकर इस पूजा में मौजूद थे.

इसी दौरान वे सोनागाछी (कोलकाता में रेड लाइट एरिया) गए और दुर्गा मूर्तियां बनाने के लिए सेक्स वर्कर से मिट्टी लाए. पूजा के अंत में दो धर्मों के लोग इस उत्सव में शामिल हुए जिससे एक बार फिर पारंपरिक बंगाल की तस्वीर सामने आई.

ये भी पढ़ें-

Kokila Vrat 2023: कोकिला व्रत कब करें और क्या है व्रत का महात्म्य

Hindu family celebrating Urs in Karnataka: कर्नाटक में दिखी हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल, हिंदू फैमिली मना रहीं उर्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details