गोड्डा: मेहरमा क्षेत्र के रहने वाले राम कुमार को मुस्कान खातून नाम की एक लड़की से प्यार हो गया. दोनों में मोहब्बत का ये सिलसिला 1 साल तक चला, फिर दोनों ने शादी करने का फैसला लिया. दोनों ने बिहार के एक मंदिर में शादी भी कर ली (Muslim Girl Marriage To Hindu Boy), लेकिन अब राम और मुस्कान की मोहब्त में अब नया खुलासा हुआ है.
ये भी पढ़ें:इस्लाम त्याग कर अपनाया सनातन धर्म: हिंदू लड़के से कर ली शादी तो घरवालों ने कहा- 'जान से मार देंगे'
मुस्कान खातून और राम में पिछले एक साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. घर वाले इसका विरोध कर रहे थे. इसलिए 17 अक्टूबर को लड़की घर से फरार हो गई और शादी करने के लिए गोड्डा कोर्ट पहुंची. वहां दोनों एक वकील से मिलें भी मिलें लेकिन इसकी भनक लड़की के परिवार को लग गई. मुस्कान के परिवार वालों ने कोर्ट पहुंचकर परिसर के अंदर ही लड़की के साथ मारपीट की, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को काबू में किया और लड़की किसी तरह से बचाया. इसके बाद दोनों घर से भागकर बिहार पहुंचे और वहां भागलपुर पीरपैंती काली मंदिर में शादी कर ली.
हालांकि, अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है. दरअसल मुस्कान खातून का विवाह ठाकुर गंगटी प्रखंड में इससे पहले ही मुस्लिम रीति रिवाज से उनके ही समुदाय के साथ कुछ दिन पहले हुई. वह अपने पति के साथ रह रही थी. इसी बीच इंटर की परीक्षा आई. पति के पास वक्त नहीं होने के कारण उसने अपने दोस्त राम को कहा कि वह उसकी पत्नी मुस्कान को परीक्षा दिलवा दे. परीक्षा दिलवाने ले जाने के दौरान राम और मुस्कान खातून के बीच प्यार परवान चढ़ने लगा. दोनों में इस कदर प्यार बढ़ा कि मुस्कान ने शादी और समाज के बंधन को तोड़ दिया और राम कुमार के साथ फरार हो गई, इसके बाद लड़की के परिवार वालो ने थाने में मामला दर्ज कराया है.
इस्लाम त्याग कर लड़की ने अपनाया सनातन धर्म:इसके बाद लड़की ने अपने प्रेमी के साथ पीरपैंती के मीनाक्षी मंदिर में सनातन धर्म को अपनाते हुए शादी कर (Muslim girl adopted sanatan dharma in Bhagalpur) ली. इस शादी के दौरान विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, के कार्यकर्ता भी मौजूद थे. शादी के बाद मीडिया कर्मी से बात करते हुए कहा लड़के ने कहा कि हमलोग इस शादी से बहुत खुश हैं और हमेशा साथ रहना चाहते हैं. वहीं लड़की ने भी बताया की उसके मामा और मौसा उसे जान से मरने की धमकी भी दे रहे हैं, जिससे उनकी जान को खतरा है.
'अपनी मर्जी से शादी की है': मुस्कान खातून ने कोर्ट में अपना बयान देते हुए कहा कि मैं अपनी मर्जी से शादी कर रही हूं और मैं इस शादी से खुश हूं, साथ ही लड़की ने अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की मांग की. वही कोर्ट में बयान देने के बाद लड़की पुलिस प्रशासन के तरफ से सुरक्षा प्रदान किया गया और लड़की को सुरक्षित स्थान में पहुंचाया गया.
"मेरे घर वाले शादी के लिए तैयार नहीं थे. अब मम्मी, पापा, मामा सभी लोग जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. मैने अपनी मर्जी से शादी की है, कोई दबाव नहीं था. अब हमें डर लग रहा है. हमारी जान को खतरा है. कोई सुरक्षा भी नहीं मिली है"- मुस्कान खातून, प्रेमिका