देहरादून(उत्तराखंड): पुरोला में प्रशासन और पुलिस की सख्ती के बाद महापंचायत के आयोजन पर रोक लगा दी गई है. इसके बाद अब देहरादून में होने वाली मुस्लिम महापंचायत भी रद्द कर दी गई है. मुस्लिम सेवा संगठन ने 18 जून को देहरादून में महापंचायत का आह्वान किया था. जिसके लिए आज संगठन से जुड़े लोगों ने पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से मुलाकात की थी.
देहरादून में मुस्लिम सेवा संगठन ने महापंचायत करने का आह्वान किया था. 18 जून को प्रस्तावित महापंचायत के दौरान पुरोला में मुस्लिम समुदायों के साथ अन्याय होने और माहौल बिगड़ने की कोशिश करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की बात उठाई जानी थी. इसी को लेकर आज मुस्लिम संगठन से जुड़े लोगों ने पुलिस महानिदेशक से मुलाकात की. उन्होंने पुरोला में मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ हो रही घटनाओं को लेकर अब तक हुई कार्रवाई के बारे में भी जानकारी ली. खबर है कि पुलिस ने मुस्लिम सेवा संगठन के पदाधिकारियों को 18 जून को प्रस्तावित महापंचायत को स्थगित करने के लिए कहा है.