दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : मुस्लिम संगठनों ने मारे गए युवकों के परिवारों को 30-30 लाख देने का किया एलान - कर्नाटक सीएम

कर्नाटक में मसूद और फाजिल के परिवारों की मदद के लिए मुस्लिम सेंट्रल कमेटी आगे आई है. इस समिति ने मृतक युवकों के परिवारों को 30-30 लाख रुपये के मुआवजे की घोषणा की है.

Muslim Central Committee decided to give 30 lac each to the deceased Muslim youths
परिवारों को 30-30 लाख देने का किया एलान

By

Published : Jul 31, 2022, 10:08 PM IST

मंगलुरु/दक्षिण कन्नड़ :मुस्लिम संगठनों ने कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में मारे गए मुस्लिम और हिंदू युवाओं के परिवारों को मुआवजा देने के मामले में सत्तारूढ़ भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे भेदभाव की आलोचना की है. प्रवीण कुमार नेतरु की मृत्यु के बाद मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई उसके परिजनों से मिले और सरकार से मुआवजे के रूप में 25 लाख रुपये का चेक दिया. हालांकि, सीएम बोम्मई आठ लोगों के एक गिरोह द्वारा मारे गए मसूद के परिवार से मिलने नहीं गए. मसूद का परिवार प्रवीण के घर से 5 किलोमीटर दूर रहता था. प्रवीण की हत्या के बाद बेरहमी से मारे गए मोहम्मद फाजिल मंगलपेट के परिवार को भी कोई मुआवजा नहीं मिला है.

मुस्लिम सेंट्रल कमेटी (Muslim Central Committee) ने मसूद और फाजिल के शोक संतप्त परिवारों को 30-30 लाख रुपये मुआवजा देने का फैसला किया है. मुस्लिम सेंट्रल कमेटी के अध्यक्ष के.एस.मुहम्मद के आवास पर हुई आपात बैठक में यह फैसला लिया गया. मामले के संबंध में परिवार के सदस्यों को कानूनी सहायता प्रदान करने का भी निर्णय लिया गया है. समिति ने सीएम बोम्मई और सत्तारूढ़ भाजपा को केवल प्रवीण के आवास पर जाने और अन्य दो परिवारों के साथ सहानुभूति रखने की जहमत नहीं उठाने पर आलोचना की.

जमात-ए-इस्लामी हिंद, कर्नाटक इकाई ने कहा है कि सत्तारूढ़ भाजपा फूट डालो और राज करो की नीति अपना रही है. इसके प्रदेश अध्यक्ष डॉ. मोहम्मद साद बेलागामी ने कहा है कि सत्तारूढ़ भाजपा के आंशिक व्यवहार के कारण कट्टरपंथी संगठन सशक्त हो रहे हैं. सरकार को सभी समुदायों के साथ समान व्यवहार करना चाहिए.

अगले दो दिन के लिए बढ़ा रात का कर्फ्यू: दक्षिण कन्नड़ के डीसी राजेंद्र केवी ने जिले में अगले दो दिन के लिए रात का कर्फ्यू बढ़ा दिया. प्रतिबंध के अनुसार, शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक सभी दुकानें बंद रहेंगी और आपातकालीन सेवाएं खुली रहेंगी. यह कर्फ्यू बुधवार सुबह तक रहेगा.

पढ़ें- मंगलुरु में अल्पसंख्यक समुदाय के एक युवक की हत्या में इस्तेमाल कार का मालिक गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details