दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Twitter's logo changed: ट्विटर के लोगो से चिड़िया हुई फुर्र, डॉगी ने ली जगह - एलन मस्क

ट्विटर का लोगो बदल दिया गया है. टेस्ला के सीईओ और ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने इस बदलाव की जानकारी दी है.

Musk replaces Twitter's blue bird logo with 'Doge' meme
ट्विटर के लोगो में बदलाव, नीली चिड़िया की जगह डॉगी ने लिया

By

Published : Apr 4, 2023, 7:16 AM IST

Updated : Apr 4, 2023, 3:52 PM IST

वाशिंगटन: एलन मस्क माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर के मालिक बनने के बाद से वह लगातार अपने यूजर्स के लिए कुछ चौंकाने वाला काम करते रहे हैं. उन्होंने ट्विटर में ढेर सारे बदलाव किए हैं. इस कड़ी में उन्होंने एक बार फिर एक बड़ा बदलाव किया है. ट्विटर का लोगो बदल कर उन्होंने अपने यूजर्स को चौंका दिया है. उन्होंने वर्षों पुराना लोगो नीले रंग की चिड़िया को बदल दिया है. इसकी जगह डॉगी को रखा गया है. यह डॉगी डॉगक्वाइन क्रिप्टोकरेंसी जैसा है. बताया जा रहा है कि इस लोगो को लेकर साल 2013 में मजाक उड़ाया गया था.

अपने लोगो में बदलाव को लेकर मस्क ने एक मजेदार पोस्ट भी किया है, जिसमें एक डॉगी कार में बैठा है. उसके पास एक पुलिस अधिकारी है और वह उसके लाइसेंस को गौर से देख रहा है. इस पर डॉगी बता रहा है कि यह पुरानी फोटो है. खास बात यह है कि ट्विटर के मोबाइल एप्प में कोई बदलाव नहीं किया गया है. यह उल्लेख करना उचित है कि कुत्ते का फोटो क्रिप्टोकरेंसी शिबा इनु की डॉगक्वाइन ब्लॉकचेन की तरह है.

इस दौरान मस्क ने एक वादे को पूरा करने जैसी बात भी कही है. मस्क ने 26 मार्च 2022 का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया था. इसमें गुमनाम यूजर से उनकी बातचीत हुई थी. इस दौरान उन्होंने यूजर से बदलाव लाने के बारे में सवाल किया था. इसपर यूजर्स ने चिड़िया लोगो को बदलकर क्रिप्टोकरेंसी वाला डॉगी लाने का अनुरोध किया था. इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि वादा पूरा हुआ.

ये भी पढ़ें- Twitter Blue Tick : ट्विटर ब्लू के लिए भुगतान करने से इन हस्तियों ने किया इनकार, देखें लिस्ट

बताया जा रहा है कि मस्क को स्वयं भी क्रिप्टोकरेंसी में दिलचस्पी है. इसलिए उन्होंने ऐसा किया. वैरायटी के अनुसार, पिछली बार 44 बिलियन अमेरिकी डॉलर के सौदे पर ट्विटर को खरीदने वाले मस्क डॉगी मीम के जाने-माने सुपरफैन हैं और उन्होंने डॉगक्वाइन को ट्विटर पर और पिछले साल 'सैटरडे नाइट लाइव' की मेजबानी के दौरान दोनों में बढ़ावा दिया. दावा यह भी किया जा रहा है कि ट्विटर के लोगो में बदलाव के साथ ही क्रिप्टोकरेंसी डॉगक्वाइन का मूल्य 20 प्रतिशत से अधिक बढ़ गया है.

(एएनआई)

Last Updated : Apr 4, 2023, 3:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details