कोलकाता : शास्त्रीय संगीतकार उस्ताद राशिद खान को जान से मारने की धमकी देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कोलकाता पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
पुलिस के मुताबिक इस मामले में गिरफ्तार किए गए दोनों ही व्यक्ति उस्ताद राशिद खान के पूर्व कर्मचारी थे. आरोपियों ने संगीतकार से धन राशि की भी मांग की थी.
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक एक आरोपी दिग्गज संगीतकार का पूर्व कार्यालय सहायक था, जिसे उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है, जबकि दूसरे आरोपी को कोलकाता से ही गिरफ्तार किया गया, जोकि संगीतकार के चालक के रूप में काम कर चुका है.