दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Lawrence Bishnoi Interview: लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू पर मूसेवाला के पिता का बयान, बोले- बिश्नोई को हीरो बनाने की कोशिश

लुधियाना के इंजीनियरिंग कॉलेज के एक कार्यक्रम में आए सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू पर कहा है कि बिश्नोई को हीरो बनाने की कोशिश की जा रही है. दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के पिता ने लॉरेन्स बिश्नोई को लेकर सरकार से सवाल किया है. उन्होंने कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा के बयान की भी निंदा की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 16, 2023, 4:33 PM IST

लुधियाना: लुधियाना के गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे दिवंगत पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला के पिता ने एक बार फिर मौजूदा पंजाब सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि उसका इस्तेमाल किया जा रहा है और लॉरेंस बिश्नोई को अब तक आरोपी बताया जा रहा है. उस पर सरकार ने न तो कोई प्रतिक्रिया दी है और न ही कोई कार्रवाई की है.

इसके अलावा उन्होंने कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा पर भी बयान दिया है. सरकार की कार्यशैली सवालों के घेरे में : इस बीच मृतक मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह आज गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित आनंद उत्सव में पहुंचे हैं और उन्होंने कहा कि उन्हें अच्छा लगा क्योंकि सिद्धू ने यहीं से पढ़ाई की है. इस बीच उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू पर भी सवाल उठाए और कहा कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू सरकार की कार्यशैली पर बड़ा सवाल है, इसके अलावा उन्होंने बड़ा बयान दिया कि लॉरेंस बिश्नोई का इस्तेमाल किया जा रहा है.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में करोड़ों रुपये के हथियारों का इस्तेमाल किया गया है, इसके पीछे कौन है और किसने इतना पैसा दिया. सरकार ने अभी तक इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. उन्होंने यह भी कहा कि वह कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा द्वारा दिए गए बयान की कड़ी निंदा करते हैं कि अगर सरकार उन्हें न्याय नहीं दे सकती है तो उन्हें उनके खिलाफ ऐसा बयान नहीं देना चाहिए क्योंकि उन्होंने अपना जवान बेटा खो दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू का मुख्य मकसद सिद्धू की पुण्यतिथि के मौके पर युवाओं को गुमराह करना था ताकि वे शामिल न हो सकें. इसके अलावा उन्होंने हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील की राय का भी जिक्र किया और कहा कि उनकी राय को ध्यान में रखा जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर सरकार उनकी आवाज नहीं सुनती है तो वह हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे.

यह भी पढ़ें:Bhagwant Mann: देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा में कोई भी चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी- भगवंत मान

ABOUT THE AUTHOR

...view details