लुधियाना: लुधियाना के गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे दिवंगत पंजाबी गायक शुभदीप सिंह सिद्धू मूसेवाला के पिता ने एक बार फिर मौजूदा पंजाब सरकार पर निशाना साधा है और कहा है कि उसका इस्तेमाल किया जा रहा है और लॉरेंस बिश्नोई को अब तक आरोपी बताया जा रहा है. उस पर सरकार ने न तो कोई प्रतिक्रिया दी है और न ही कोई कार्रवाई की है.
इसके अलावा उन्होंने कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा पर भी बयान दिया है. सरकार की कार्यशैली सवालों के घेरे में : इस बीच मृतक मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह आज गुरु नानक देव इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित आनंद उत्सव में पहुंचे हैं और उन्होंने कहा कि उन्हें अच्छा लगा क्योंकि सिद्धू ने यहीं से पढ़ाई की है. इस बीच उन्होंने लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू पर भी सवाल उठाए और कहा कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू सरकार की कार्यशैली पर बड़ा सवाल है, इसके अलावा उन्होंने बड़ा बयान दिया कि लॉरेंस बिश्नोई का इस्तेमाल किया जा रहा है.