कोलकाता:पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने 2015 में राज्य के विधानसभा परिसर में एक संग्रहालय (museum) स्थापित करने का फैसला लिया था जिसमें बहुमूल्य धरोहरों और दुर्लभ दस्तावेजों को प्रदर्शित किया जाना था. ममता सरकार ने इस संग्रहालय के निर्माण के लिए काम भी शुरु कर दिया था, लेकिन थल सेना की पूर्वी कमान की जमीन को लेकर कुछ आपत्तियों के कारण इस काम को बीच में ही रोक दिया गया. अब राज्य में ममता सरकार फिर से बनने और मतभेदों को दूर करने के बाद संग्रहालय का काम दोबारा शुरु हो गया है.
- साल के अंत तक शुरु हो सकता है म्यूजियम
पश्चिम बंगाल विधानसभा के परिसर में बनने वाले इस संग्रहालय का काम पूरा कर इसे साल के अंत तक शुरु करने के उद्देश्य से प्रशासन काम कर रहा है. संग्रहालय को विधानसभा कैंटीन के बगल में बनाया जा रहा है. इसके अलावा विधानसभा की लाइब्रेरी को भी संग्रहालय भवन से जोड़ा जाएगा. इस भवन में एक विशाल ऑडिटोरियम होगा जिसमें वर्षों पुराने अतीत की विभिन्न घटनाओं की साक्षी लेखों के मूल्यवान संग्रह को रखा जाएगा.