नई दिल्ली : 1984 में हुए सिख विरोधी दंगों में काफी संख्या में सिखों की जान गई थी. उस दंगे को 37 साल के बाद भी लोग भूल नहीं पाए हैं. इसी कड़ी में सिखों की शहादत को याद रखने के लिए तिलक विहार के गुरुद्वारे शहीदगंज साहिब में एक म्यूजियम बनाया गया है. उस संग्रहालय में दंगों में मारे गए लोगों की तस्वीरें लगाई गई हैं, जिन्हें श्रद्धांजलि दी जाती है.
37 साल पहले एक, दो और तीन नवंबर को हुए कत्लेआम की उन पीड़ित परिवार के सदस्यों के मन में अब भी टीस है. इसलिए हर साल बरसी पर उनके जख्म हरे हो जाते हैं. क्योंकि सबसे अधिक उनके मन को यह बात दुखाते हैं कि जो भी उस कत्लेआम में मारे गए थे, वो सभी निर्दोष थे.
उस दौरान मारे गए लोगों की याद में गुरुद्वारा शहीदगंज साहिब में म्यूजियम बनाया गया है. दंगों में मारे गए लोगों की फोटो के साथ शहीदगंज साहिब गुरुद्वारा के प्रांगण में म्यूजियम को तैयार किया गया है. इसका निर्माण 2017 में किया गया था. उस समय दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन मनजिंदर सिंह सिरसा थे. यहां उस दौरान मारे गए सभी लोगों की तस्वीर है. इनमें से कुछ परिवार के चार-चार, छह-छह लोगों की तस्वीर लगी हैं, जो उस घटना में मारे गए थे.