अगरतला :त्रिपुरा में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) ने गुरुवार को उत्तर सीमांत रेलवे की दो ट्रेनों को झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर त्रिपुरा के मुख्यमंत्री डॉ माणिक साहा मौजूद रहे. जानकारी के मुताबिक, दोनों ट्रेनों में से गुवाहाटी-कोलकाता-गुवाहाटी ट्रेन है, जो कि अगरतला तक विस्तार किया गया है. दूसरी ट्रेन अगरतला-जिरीबाम-अगरतला जन शताब्दी एक्सप्रेस है, जिसका विस्तार मणिपुर के खोंगसांग तक किया गया है. राष्ट्रपति मुर्मू और सीएमम ने अगरतला रेलवे स्टेशन से दोनों ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई.
जानकारी के मुताबिक, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अगरतला रेलवे स्टेशन से दो ट्रेनों- अगरतला-खोंगसांग जनशताब्दी एक्सप्रेस और अगरतला-कोलकाता एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे क्षेत्र में सम्पर्क को मजबूती मिलेगी. अगरतला रेलवे स्टेशन पर कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा, केंद्रीय मंत्री प्रतिमा भौमिक और राज्य के परिवहन मंत्री प्रणजीत सिंघा रॉय भी मौजूद थे.