हैदराबाद :तेलंगाना पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का खुलासा किया है, जो बीमाधारक की हत्या कर पैसा हड़प लेता. इस गिरोह में शामिल कॉन्ट्रैक्ट किलर, दो बीमा एजेंट और बैंक कर्मचारी शामिल हैं.
गिरोह की नजर दूरस्थ जनजातीय इलाकों में रहने वाले लोगों पर थी. गिरोह के सदस्य पहले इलाके में रहने वाले बीमार लोगों की तलाश करते थे, फिर उनके परिजनों से बीमा करवाते, खुद ही बीमा की एक-दो किस्तें भी भर देते और फिर बीमा में नामांकित व्यक्ति के साथ 20 प्रतिशत पर एक डील भी करते.
पुलिस के अनुसार सब कुछ फाइनल होने के बाद गिरोह द्वारा मौत का खेल शुरू होता था. दरअसल, इस गिरोह के सदस्य पॉलिसी धारक की हत्या कर उसकी लाश को सड़क पर छोड़ देते और जब कोई वाहन उस शव को कुचल देता, तो ये पूरा मामला सड़क दुर्घटना दिखाया जाता. इतना ही नहीं गिरोह के सदस्य थर्ड पार्टी और बैंक के कर्मचारियों को भी बेवकूफ बनाकर पैसा मिलने के बाद 20 प्रतिशत नामांकित व्यक्ति को थमा कर सारा पैसा खुद हड़प लेते.
इसी तरह इस गिरोह के सदस्यों ने बीते 3 सालों में 6 लोगों को मौत के घाट उतार दिया. हालांकि, दमचरला मंडल निवासी दो बीमा एजेंटों को इस पूरे मामले का मुख्य आरोपी बताया जा रहा है. इसके अलावा 17 अन्य लोगों पर भी हत्या के भी आरोप हैं. वहीं मामले का संज्ञान लेते हुए नालगोंड़ा के पुलिस अधीक्षक ए.वी. रंगनाथ ने संदिग्धों को हिरासत में लिया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
कैसे प्रकाश में आया पूरा मामला?
दमचरला मंडल के मूल निवासी देवी रेड्डी का शव कुछ दिनों पहले संदिग्ध परिस्थितियों में नरकटपल्ली हाईवे पर पड़ा मिला था. उनकी पत्नी ने परिजनों को ट्रैक्टर से हुए सड़क हादसे को मौत का कारण बताया. लेकिन अंतिम संस्कार के समय देवी रेड्डी के परिजनों को उनके मृत शरीर पर कुछ चोट के निशान मिले थे.