दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : सुरक्षा अभियान में 48 घंटे में 6 आतंकवादी ढेर - जम्मू और कश्मीर आतंकवादी

कश्मीर में पिछले 48 घंटों में चार आतंकवाद विरोधी अभियानों में मारे गए छह आतंकवादियों में शहीद एएसआई मोहम्मद अशरफ का हत्यारा भी शामिल है. पढ़िए पूरी रिपोर्ट...

Army operation in Jammu and Kashmir
जम्मू कश्मीर में सेना का अभियान (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 26, 2021, 7:19 PM IST

श्रीनगर : कश्मीर में पिछले 48 घंटों में चार आतंकवाद विरोधी अभियानों में मारे गए छह आतंकवादियों में शहीद एएसआई मोहम्मद अशरफ का हत्यारा भी शामिल है. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने कहा कि अनंतनाग के गांव कलां सिरगुफवाड़ा क्षेत्र में एक आतंकवादी की मौजूदगी के संबंध में उनके द्वारा प्राप्त विशेष जानकारी के आधार पर, पुलिस और सेना के 3 आरआर द्वारा शनिवार को एक संयुक्त घेराव और तलाशी अभियान शुरू किया गया था.

पुलिस ने कहा, 'आतंकवादी की उपस्थिति का पता चलने के बाद उसे आत्मसमर्पण करने के पर्याप्त अवसर दिए गए थे. हालांकि, उसने आत्मसमर्पण के अवसरों से इनकार किया और इसके बजाय संयुक्त खोज दल पर अंधाधुंध गोलीबारी की, जिसकी जवाबी कार्रवाई के फलस्वरूप मुठभेड़ हुई.'

ये भी पढ़ें - शोपियां, पुलवामा में दो मुठभेड़ों में चार आतंकवादी मारे गए

पुलिस के मुताबिक 'उसकी पहचान कांदीपोरा, अनंतनाग के निवासी फहीम भट के रूप में हुई है, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन आईएसजेके से संबद्ध हैं. यह उल्लेख करना उचित है कि मारा गया आतंकवादी हाल ही में आतंकी संगठन आईएसजेके में शामिल हुआ था और एएसआई मोहम्मद अशरफ की हत्या के लिए मुख्य आरोपी था.' उसके पास से हथियार और गोला-बारूद समेत आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है.

इस प्रकार, पुलिस और सुरक्षाबलों के संयुक्त अभियानों में बीते 48 घंटे में चार आतंकवादी रोधी अभियानों में छह आतंकवादी मारे गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details