पटना: बिहार की राजधानी पटना में गोलीबारी और आगजनी की बड़ी घटना सामने आई है. मिली जानकारी की अनुसार एक ही परिवार के तीन लोगों को पानी गिराने के विवाद में गोली मार दी गई. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर बवाल काटा और कई गाड़ियों में आग लगा दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस टीम से भी लोगों ने उलझने की कोशिश की. यह घटना पटना के रूपसपुर थाना के धनौत की है.
पानी गिराने को लेकर की गई गोलीबारी : घटना के संबंध में बताया जाता है कि धनौत में दो पड़ोसी पानी गिराने के मामूली विवाद को लेकर आपस में भिड़ गए. इसके बाद एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के तीन लोगों को गोली मार दी. इस गोली बारी में शशिभूषण सिंह नाम के एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जाता है कि इसके बाद आक्रोशित लोगों ने गोलीबारी करने वाले लोगों के घर पर हमला कर दिया और आग लगा दी.
"चार दिन पहले पड़ोसी प्रवीण की पत्नी से पानी गिराने को लेकर विवाद हुआ था. आज मेरे पति को घर से बुलाकर प्रवीण ने मेरे सामने गोली मार दिया. मुझे भी लाठी-डंडे से पीटा है"- विभा देवी, मृतक की पत्नी