दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : जमीन विवाद को लेकर परिवार के चार भाइयों की हत्या - दो परिवारों में जमीन विवाद

बगलकोट जिले के दो परिवारों में जमीन विवाद को लेकर विवाद ऐसा गहराया कि एक परिवार के चार भाइयों की हत्या कर दी गई. ये विवाद जमखंडी तालुक के मधुरखंडी ग्राम निवासी मुधरेड्डी और पुतनी परिवार के बीच की थी.

जमीन विवाद
जमीन विवाद

By

Published : Aug 29, 2021, 11:01 AM IST

बगलकोट : कर्नाटक के बगलकोट जिले जमीन विवाद को लेकर दो परिवारों में खुनी संघर्ष हुआ. इस घटना में एक परिवार के चार लोगों की हत्या कर दी गई. यह घटना जमखंडी तालुक के मधुरखंडी गांव की है. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई.

मृतकों की पहचान हनुमंत मुधरेड्डी (48), मल्लाप्पा मुधरेड्डी (44), ईश्वर मुधरेड्डी (40) और बसवराज मुधरेड्डी (36) के रूप में हुई है.

जानकारी के मुताबिक, मुधरेड्डी और पुतनी परिवार (Mudhareddyi and Putani families) के बीच काफी दिनों से 24 गुंटा जमीन को लेकर विवाद लगा हुआ था. इस विवाद को लेकर थाने में मामला दर्ज किया गया था जिसके समाधान 2014 में हो गया था.

पढ़ें :मैसूर के बाद बेलगावी में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म

हाल ही में जमीन विवाद को लेकर दोनों परिवारों में एक बार फिर हंगामा शुरू हो गया. इस बार पुतनी परिवार ने मुधरेड्डी परिवार के चारों भाइयों को मौत के घाट उतार दिया.

एसपी लोकेश जगलसर (SP Lokesh Jagalasar) ने मौका-ए-वारदात पर जाकर मामले की जांच की.

उन्होंने बताया कि इससे पहले भी दोनों परिवारों में जमीन के विवाद को लेकर हिंसा हुई थी. इसे लेकर एक बार फिर से खुनी संघर्ष हुआ जिसमें चार लोगों की हत्या कर दी गई है. इस घटना को लेकर जमखंडी ग्रामीण थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस कुछ लोगो को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details