वैशाली:बिहार के वैशाली के सराय थाना क्षेत्र में दो सगी बहनों की ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. ऑनर किलिंग की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. सराय थाना क्षेत्र में माता-पिता ने मिलकर अपनी दो नाबालिग बेटियों की हत्या की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों सगी बहनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. हालांकि बताया जा रहा है कि पुलिस को देखते ही आरोपी पिता मौके से फरार हो गया. वहीं मां को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. आरोपी मां ने बताया कि उसने खुद से दोनों बहनों की बारी-बारी से मुंह दाबकर हत्या की है.
ये भी पढ़ें - Vaishali Crime: पहले पैर छूआ फिर गोलियों से भून डाला, वैशाली में दलित नेता की हत्या के बाद तनाव
बोली हत्यारी मां- 'मैंने दोनों बेटियों को मार डाला':दोनों नाबालिग लड़कियों की मां ने कहा कि मैंने दोनों को मुंह दाबकर मार दिया है. दोनों को बारी-बारी से मारा है. मैंने अकेले ही दोनों की हत्या की है मेरे साथ इस हत्याकांड में कोई शामिल नहीं था. लेकिन मां की हालत देखकर ऐसा लग रहा था कि वो अपने पति को बचाने की नीयत से ऐसा बयान दे रही है. कैमरे के सामने दोनों लड़कियों की हत्यारोपी मां बदहवास नजर आ रही थी. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
"पहले बड़ी बेटी को मारा फिर छोटी बेटी की हत्या की है. मैं पूरा घर चला रही थी. दोनों लड़कियां बार-बार घर से भाग जाती थी. इसलिए मैंने दोनों की हत्या कर दी."-बेटियों की हत्यारोपी मां
हत्या के बाद पिता हुआ फरार: इस संबंध में एसडीपीओ सदर ओमप्रकाश ने बताया कि एक गांव में दो बहनों की हत्या की सूचना मिली है. पिता पर हत्या का शक है लेकिन वह फरार हो गया है और यह पूरा मामला ऑनर किलिंग का है. पुलिस को देखते ही आरोपित पिता मौके से फरार हो गया है. इसके बाद पुलिस ने आरोपी मां रिंकू देवी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपित मां से पूछताछ की जा रही है. मामले में प्राथमिकी करते हुए आरोपित पिता की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
"मृतक बहनों में बड़ी बहन लगभग 18 वर्ष की थी और छोटी बहन की उम्र लगभग 16 साल है. आरोपित पिता कोलकाता में रहता था. पूछताछ के दौरान हिरासत में ली गई आरोपित मां ने बताया कि दोनों बेटियां बार- बार घर से भाग जाती थी. इस कारण सभी लोग परेशान थे. जिसके बाद दोनों की गला दबा कर हत्या कर दी."- ओमप्रकाश, एसडीपीओ
मुखिया प्रतिनिधि ने बताया कौन है हत्यारा: वहीं शीतल भकुरहर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह के बयान से साफ हो रहा है कि मां ने नहीं बल्कि पिता ने बेटियों की जान ली है. अब पत्नी होने के नाते पति को बचाने की महिला कोशिश कर रही है. पुलिस इस पूरे मामले की बारीकि से जांच में जुटी है. नीरज सिंह ने कहा कि सुबह महिला भागी भागी मेरे घर आई थी और बोली कि पिता ने दोनों बेटियों को मार दिया है.
"गांव की एक महिला सुबह घर पर आई और बोली कि पति दोनों बच्चियों को मारकर भाग गए हैं. बच्ची पंद्रह दिन पहले किसी लड़के के साथ घर से भाग गई थी. इससे पिता गुस्से में थे और उन्होंने आवेश में आकर बेटियों की हत्या कर दी."-नीरज सिंह, मुखिया प्रतिनिधि, शीतल भकुरहर पंचायत