दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Double Murder In Punjab: पंजाब में धारदार हथियार से हत्या बुजुर्ग दंपति का कत्ल, हत्या की वजह तलाश रही पुलिस - मनवल गांव

पठानकोट के मनवल गांव में बुजुर्ग दंपति (पति-पत्नी) की हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने बताया कि दोनों की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई है. दोहरे हत्याकांड को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Double Murder In Punjab
पंजाब में दोहरा हत्याकांड

By

Published : Jun 9, 2023, 2:10 PM IST

पठानकोट:पंजाब के पठानकोट जिले के मनवल गांव में डबल मर्डर से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि घर में अकेले बुजुर्ग दंपति (पति-पत्नी) की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक दंपति के दो बेटे इंग्लैंड में काम करते हैं. उनकी बेटी चंडीगढ़ में पढ़ती है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मनवल गांव में बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि मनवल गांव के बुजुर्ग दंपती रात में जब घर में सो रहे थे, तभी कुछ अज्ञात लोगों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की और बेरहमी से दोनों की हत्या कर दी.

सोने के गहने व नकदी गायब
इस संबंध में जब परिजनों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रात करीब 10 बजे उन्हें फोन पर इस घटना की जानकारी मिली थी, जब वे पहुंचे तो दोनों पति-पत्नी के शव खून से लथपथ थे. उनके सिर पर गंभीर वार किया गया था. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग के पर्स से पैसे गायब थे, जबकि उनकी पत्नी के पहने हुए सोने के गहने भी गायब थे. परिजनों ने पुलिस से जल्द से जल्द डबल मर्डर केस की गुत्थी सुलझाने और आरोपियों की गिफ्तारी की मांग की है.

ये भी पढ़ें-

इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना कहना है कि इस दोहरे हत्याकांड को लेकर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. फिलहाल, हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details