राजनांदगांव:अंबागढ़ के औंधी थाना क्षेत्र के सरखेड़ा में शुक्रवार को बीजेपी नेता की हत्या कर दी गई. इस मामले में सियासत जारी है. लगातार बीजेपी नेता मामले को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं. इस बीच हत्या के बाद बीजेपी नेता के घर मातम पसरा हुआ है. शनिवार को पीड़ित परिवार से मिलने केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया सरखेड़ा पहुंचे. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और राजनांदगांव लोकसभा सांसद संतोष पांडे भी उनके साथ थे. बड़े बीजेपी नेताओं ने बिरजू राम तारम को श्रद्धांजलि दी.
बीजेपी नेता की हत्या सरकार की विफलता:इसके बाद केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडविया ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि, " आज बीजेपी के एक अच्छे कार्यकर्ता की हत्या हो गई है. उसके लिए मैं प्रशासन को जिम्मेदार मानता हूं. सरकार की विफलता मानता हूं. आने वाले दिनों में ऐसी कोई भी घटना ना घटे, इसीलिए ऐसे तत्वों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए मैं सरकार से आग्रह करता हूं. हमारे बिरजूराम की आत्मा को शांति मिले."