मैनपुरीःजिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक दिलदहला देने वाली घटना सामने आई. छेड़छाड़ के विरोध करने की कीमत एक किशोरी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी. पड़ोसी ने घर में घुस में घुसकर किशोरी पर डीजल डाल कर उसे जिंदा जला दिया और फरार हो गया. आनन-फानन परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां हालात नाजुक देख डॉक्टरों ने उसे सैफई मेडिकल कॉलेज लेकर रेफर कर दिया, जहां उसकी मौत हो गई. परिजनों ने थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
किशोरी के पिता ने बताया कि आरोपी अंकित उनकी 15 वर्षीय बेटी को लगभग 6 महीने से परेशान कर रहा था. आए दिन उसके साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकतें कर रहा था. समाज में बदनामी के डर से बेटी उसका विरोध करती रही. मंगलवार देर रात को परिवार के लोग आस-पड़ोस में थे. घर पर किशोरी अपने छोटे भाई के साथ थी. इसी बीच अंकित घर में घुस आया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा, जिसका विरोध करने पर अंकित ने उसके ऊपर डीजल डालकर आग लगा दी और फरार हो गया. किशोरी चीख-पुकार करने लगी. वहां मौजूद छोटा भाई भी चिल्लाने लगा.