झांसीःजिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक सिरकटी लाश मिलने से हड़कंप मच गया. एक शख्स का शव क्षेत्र के उन्नाव गेट के एक निर्माणाधीन मकान में मिला. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यूपी के निर्माणाधीन मकान में मिली सिरकटी लाश - झांसी में सिरकटी लाश
झांसी में गुरुवार को सिर कटी लाश मिलने पर हड़कंप मच गया. देर रात शख्स की हत्या कर उसकी लाश को यहां फेंका गया था.
जानकारी के मुताबिक, निर्माणाधीन मकान का मालिक रोज की तरह सुबह करीब 4 बजे मकान में पानी की तराई करने पहुंचा था, जहां एक शख्स की लाश देखकर उसके होश उड़ गए. उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी. शख्स की पहचान उन्नाव गेट के ही रहने वाले अमित कुमार गुप्ता (46) पुत्र शिव शंकर गुप्ता के रूप में हुई है. कहा जा रहा है कि देर रात शख्स की हत्या कर उसकी लाश को यहां फेंका गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ेंःमां की मौत पर छोटी बहन का आरोप, लिखाने वाली थी जमीन, बड़ी बहन ने मार डाला