दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Jharkhand Crime News: पति ने सनक में कर दी पत्नी और पुत्र की हत्या, फिर खुद भी दे दी जान - ईटीवी भारत न्यूज

गुमला में हत्या और आत्महत्या के मामले से इलाके में सनसनी है. बसिया थाना क्षेत्र में विक्षिप्त व्यक्ति ने अपनी पत्नी और पुत्र की हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली.

murder-in-gumla-husband-commits-suicide-by-killing-wife-and-son
डिजाइन इमेज

By

Published : May 30, 2023, 7:11 PM IST

गुमलाः जिले के बसिया थाना क्षेत्र सरूडा कोढ़ाटोली गांव में एक विक्षिप्त व्यक्ति ने अपनी पत्नी एवं पुत्र की निर्मम हत्या कर खुद भी आत्महत्या कर ली. ये घटना मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे की है. 42 वर्षीय विपिन मिंज ने अपनी पत्नी अनिता मिंज (40 वर्ष) और पुत्र आशीष मिंज (11 वर्ष) को टांगी से काट कर निर्मम हत्या कर दी. एक साथ तीन लोगों की जान जाने से इलाके में सनसनी है.

इसे भी पढ़ें- Jharkhand Crime News: बाप के पागलपन की बलि चढ़ा बेटा, पत्नी बनी वजह!

मानसिक रूप से विक्षिप्त विपिन मिंज द्वारा हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद उसने खुद भी अपने बगान में आत्महत्या कर ली. जानकारी के अनुसार पत्नी अनिता मिंज अपने पुत्र आशीष मिंज को घर के पास बने कुएं पर नहला रही थी. उसी वक्त विपिन एक टांगी लेकर आया और अपनी पत्नी अनिता मिंज और पुत्र आशीष मिंज पर ताबड़तोड़ वार करने लगा. टांगी के लगातार वार से पत्नी और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गयी. इसके बाद विपिन पास में पेड़ के नीचे बैठे सुकरो मिंज, बिरजनिया मिंज और जयप्रकाश मिंज पर भी हमला करने की नीयत से टांगी लेकर दौड़ा, जिसे देखकर तीनों लोग अनपी जान बचाकर वहां से भाग गए. जिसके बाद विपिन मिंज दोबारा घटनास्थल पर आया और आत्महत्या कर ली.

गुमला में हत्या की सूचना पाकर बसिया सर्किल इंस्पेक्टर एसएन मंडल और थाना प्रभारी छोटू उरांव सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेजते हुए मामले की तहकीकात में जुटे हैं. इस घटना के बाद परिवार में अब विपिन मिंज की दो पुत्री रेणुका मिंज (15 वर्ष) और उर्सला मिंज (13 वर्ष) बच गए हैं. जिनमें रेणुका घर में रहती है और उर्सला मिंज उर्सुलाइन कान्वेट विद्यालय में पढ़ाई करती है.

ग्रामीणों के अनुसार विपिन मिंज कई वर्षों से मानसिक रूप से विक्षिप्त था और दवा लेने के बाद कुछ दिन तक ठीक रहता था. विपिन राजमिस्त्री का काम करता था और अपने बगान की सब्जी बेचकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. वहीं बताया जाता है कि विपिन को पहले भी कई बार पागलपन का दौरा पड़ता था और वह टांगी लेकर इधर उधर घूमता रहता था. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details