अलीगढ़: जिले के थाना क्वार्सी ने धौर्रा लोधी चौक इलाके में सोमवार की देर रात शराबी से गाली गलौज का विरोध करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया. शराबी ने ईंट मारकर व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी शराबी फरार है. थाना क्वार्सी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
घटना थाना क्वार्सी क्षेत्र के धौर्रा लोधी चौक की है. मृतक के बेटे अशोक का कहना है कि उसके मकान के सामने रहने वाला बृजेश सोमवार की देर रात शराब के नशे में गली में खड़ा होकर गाली गलौज कर रहा था. तभी उसके पिता मंगल सिंह अपने घर से निकल कर बाहर गली में खड़े हो गए. इसके बाद नशे में धुत सामने मकान में रहने वाले पड़ोसी बृजेश ने गली में खड़े उसके पिता मंगल सिंह को देखते ही गाली देना शुरू कर दिया.
आरोप है कि जब मंगल सिंह ने पड़ोसी बृजेश के शराब के नशे में दी जा रही गाली का विरोध किया, तो पड़ोसी बृजेश को गाली गलौज का विरोध करना नागवार गुज़रा. उसने गाली गलौज का विरोध करने पर मंगल सिंह के साथ मारपीट की और ईंट से कई वार किए. मंगल सिंह के सीने में ईंट लगते ही वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा. छाती में ईंट लगने के चलते उसी मौके पर ही मौत हो गई.