ब्रह्मपुर (गंजाम): ओडिशा के गंजाम जिले के तारासिंह पुलिस थाने के तहत आने वाले कुपति गांव से आज एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. ज्यादा बिजली बिल आने पर उपभोक्ता ने एक मीटर रीडर की कथित तौर पर हत्या कर दी. मृतक की पहचान लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के रूप में हुई. आरोपी युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.
जानकारी के मुताबिक लक्ष्मीनारायण आज सुबह मीटर रीडिंग लेने के लिए कुपती गांव गया था. लेकिन आरोपी बिजली बिल ज्यादा आने से परेशान था. उपभोक्ता ने लक्ष्मी नारायण पर हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी भागने में सफल हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी. मृतक के परिजन ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.