उदयपुर. राजस्थान के उदयपुरजिले के कोटड़ा थाना क्षेत्र में सोमवार को एक पिता ने अपनी दो बेटियों और पत्नी की हत्या (Murder Case in Udaipur) कर दी. जानकारी के अनुसार कोटड़ा थाना क्षेत्र के सबुरी गांव में एक व्यक्ति का उसकी पत्नी के साथ झगड़ा हो गया था. कुछ देर बाद दोनों के बीच विवाद इस हद तक बढ़ गया कि आवेश में आकर आरोपी ने अपनी दोनों बेटियों और पत्नी को पत्थर से मार-मार कर मौत के घाट उतार दिया. वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
राजस्थान: उदयपुर में शख्स ने पत्नी और 2 बच्चों की पीट-पीटकर हत्या कर दी - बाप ने की बेटियों की हत्या
राजस्थान के उदयपुर जिले में सोमवार को एक पिता ने अपनी दो बेटियों और पत्नी की हत्या (Murder Case in Udaipur) कर दी. दरअसल, पति और पत्नी के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि शख्स ने पत्थर से पीट-पीटकर पत्नी और बच्चों की हत्या कर दी.
पढ़ें. Rajasthan: जयपुर में 9 साल की मासूम की हत्या का आरोपी भी नाबालिग, पुलिस ने किया डिटेन
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पत्नी पति से लड़ाई के बाद आपनी छोटी-छोटी मासूम बच्चियों के साथ घर के आंगन में सो रही थी (Husband killed His Wife And Daughters). इस दौरान आरोपी पति वहां पर आया और पत्थर से पीट-पीटकर दोनों बच्ची नानी, सुमित्रा और पत्नी काली को मौत के घाट उतार दिया. घटना के दौरान आरोपी के दो अन्य बच्चे भी मौजूद थे. जिनमें से एक बड़ा बेटा इस पूरी घटना को देखकर घर से बाहर निकल गया. मामले की सूचना पर पुलिस और एफएसएल टीम ने पहुंच कर मामले की जांच शुरू कर दी. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.