बेमेतरा : कोतवाली थाना में एक नाबालिग किशोरी की फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना 26 नवंबर को मिली थी. जिसकी जांच पुलिस कर रही थी. इस केस में पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक मामला आत्महत्या का ना होकर दुष्कर्म के बाद हत्या का है. जिसके आरोपी को पॉक्सो एक्ट और हत्या की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को बाल सुधार गृह दुर्ग भेज गया. (Murder after rape of a minor in Bemetara )
कैसे हुई थी घटना :मामला 26 नवंबर का है. जब 10 वर्षीय बालिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना (City Kotwali Police Station) मिली. इस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा के बाद बालिका के शव का पोस्टमार्टम कराया . पोस्टमार्टम की रिपोर्ट को घटनास्थल के निरीक्षण के दौरान मृतिका के साथ दुराचार कर हत्या की पुष्टि हुई. इसके बाद मामले में पुलिस ने जांच शुरू की. जिसमें ये पता चला कि बालिका ने फांसी नहीं लगाया है बल्कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है.हत्या के बाद उसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया है.
जांच में आरोपी तक पहुंची पुलिस :घटना स्थल का मुआयना करने के बाद पुलिस मृतिका के पड़ोस में रहने वाले सुनील कुमार तक पहुंची.सुनील कुमार से पूछताछ करने पर पहले तो उसने पुलिस को गुमराह किया.इसके बाद आरोपी ने अपना गुनाह कबूल किया.