चंडीगढ़ : पंजाब में नगर निकाय चुनाव के लिए रविवार दोपहर 12 बजे तक 37 प्रतिशत मतदान हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
अधिकारियों ने बताया कि मतदान सुबह आठ बजे शुरू हुआ और यह शाम चार बजे तक चलेगा.
जगरांव,बटाला, रूपनगर,राजपुरा, तरण तारण और बठिंडा सहित कुछ स्थानों पर सत्तारूढ़ कांग्रेस और विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं के बीच छिटपुट झड़प और बहस होने की खबरें मिली हैं.
पंजाब में आठ नगर निगमों-अबोहर, बठिंडा, बटाला, कपूरथला, मोहाली, होशियारपुर, पठानकोट और मोगा के 2,302 वार्डों तथा 109 नगरपालिका परिषदों और नगर पंचायतों के लिए कुल 9,222 उम्मीदवार मैदान में हैं.
कुल उम्मीदवारों में से 2,832 निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि 2,037 सत्तारूढ़ कांग्रेस के और 1,569 अकाली दल के उम्मीदवार हैं.
भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी और बसपा के उम्मीदवारों की संख्या क्रमशः 1,003, 1,606 और 160 है.
दोपहर तक वोट डालने वालों में प्रमुख रूप से पंजाब के मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू, अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया और आप विधायक अमन अरोड़ा शामिल हैं.
राज्य निर्वाचन आयोग ने 4,102 मतदान केंद्र बनाए हैं जिनमें से 1,708 को संवेदनशील और 861 को अति-संवेदनशील घोषित किया गया है.