अहमदाबाद :राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से 2,988 किलोग्राम हेरोइन की जब्ती के सिलसिले में अब तक पांच विदेशी नागरिकों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में एक भारतीय दंपती भी शामिल है, जो कथित तौर पर वह कंपनी चलाते थे जिसमें इसे सेमी-प्रॉसेस्ड टैल्क पत्थर बताते हुए आयात किया था.
जब्त की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 21,000 करोड़ रुपये आंकी गई है.
वहीं, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंद्रा बंदरगाह पर दो कंटेनरों से जब्त हेरोइन मामले में मनी-लॉन्ड्रिंग से संबंधित जांच शुरू करने की तैयारी में है. सूत्रों के मुताबिक, ईडी के निदेशक संजय मिश्रा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मामले पर चर्चा की गई. ईडी इस सप्ताह या उसके बाद किसी भी समय मामला दर्ज कर सकती है.
ईडी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उचित प्रवर्तन मामले की सूचना रिपोर्ट (ईसीआईआर) दाखिल करने के तुरंत बाद मामले की जांच शुरू करेगी.
भारत सरकार के एक बयान में कहा गया है कि चार अफगान नागरिकों, एक उज़्बेक और तीन भारतीयों सहित कुल आठ लोगों को अब तक गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए भारतीय नागरिकों में आयात निर्यात कोड (आईईसी) का धारक शामिल है, जिसका उपयोग माल आयात करने के लिए किया गया था. उसे चेन्नई से गिरफ्तार किया गया है. आगे की जांच जारी है.
बयान में कहा गया है कि कुछ दिनों पहले कच्छ जिले के मुंद्रा बंदरगाह पर पहुंचे दो कंटेनरों से हेरोइन की आश्चर्यजनक मात्रा की जब्ती के बाद, डीआरआई ने देशभर में छापेमारी की और दिल्ली में एक गोदाम से 16.1 किलोग्राम हेरोइन जब्त की.