दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

DRI Action in Port: खुफिया निदेशालय की कार्रवाई, मुंद्रा बंदरगाह से 26.8 करोड़ की प्राचीन वस्तुएं जब्त - मुंद्रा बंदरगाह से 27 करोड़ की प्राचीन चीजे जब्त

खुफिया निदेशालय ने गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह से प्राचीन काल की वस्तुएं महंगी वस्तुएं जब्त की हैं, जो कुछ सोने-चांदी से बनी हैं और कुछ पर सोने-चांदी की परत चढ़ी हुई है.

Mundra port DRI seizes Antiques Art
मुंद्रा बंदरगाह से पकडी गई प्राचीन काल की वस्तुएं

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 8:12 AM IST

Updated : Sep 12, 2023, 1:14 PM IST

कच्छ :गुजरात केमुंद्रा बंदरगाह पर राजस्व खुफिया निदेशालय ( DRI ) की एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है. डीआरआई ने कई वस्तुएं जब्त की हैं जो सोने, चांदी और कीमती पत्थरों से बनी थीं. और कुछ पर सोने-चांदी की परत चढ़ी हुई थी. जब्त की गई अधिकांश वस्तुएं यूरोपीय देशों, विशेषकर ब्रिटेन और नीदरलैंड से हैं. कच्छ के मुंद्रा बंदरगाह पर DRI को बड़ी सफलता मिली है. खुफिया निदेशालय को ड्रग्स की जगह अद्भुत कलाकृतियां मिली हैं.

बताया जा रहा है कि डीआरआई ने जो माल जब्त किया है उस माल की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 26 करोड़ 8 लाख रुपये पाई गई है. और इसमें ब्रिटेन और यूरोप से बड़ी मात्रा में चोरी हुई कलाकृतियाँ भी बरामद की गई हैं. जिसकी सावधानी से जांच की जाए तो कई बड़े खुलासे हो सकते हैं.

मुंद्रा बंदरगाह से जब्त किए गए कंटेनर को जब डीआरआई ने खुलवाया तो उसमें से पुराने जमाने की मूर्तियां, बर्तन, पेटिंग्स, फर्नीचर और बहुत से मूल्यवान सामान निकले. जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इन सामानों की कीमत 27 करोड़ आंकी गई है. बता दें, ये कीमती सामान नीदरलैंड, ब्रिटेन और यूरोपीय देशों से संबंधित हैं. वहीं, संयुक्त अरब अमीरात के जेबेली अली शहर से आयात किया गया था. ये कीमती सामान 19वीं शताब्दी के बताए जा रहे हैं. इन सामानों में बेशकीमती पत्थर, सोने-चांदी से बनी मूर्तियां भी शामिल हैं.

इससे पहले डीआरआई ने हैदराबाद से जनवरी में 80 करोड़ रुपये की ई सिगरेट और तस्करी का माल जब्त किया था. इसमें कपड़ों के सामान और महिलाओं के जूते की आड़ में महंगे इलेक्ट्रोनिक सामान की तस्करी की जा रही थी. खुफिया निदेशालय को जांच के दौरान एयरपॉड्स की बैट्री ते 33,138 पीस 4,800 ई सिगरेट और 7,11 लाख मोबाइल बरामद हुए थे. साथ ही इलेक्ट्रोनिक सामान, मोबाइल बैट्री, वायरलैस किट, लैपटॉप बैट्री, कॉस्मेटिक सामान बरामद हुआ था. गलत बताए हुए सामान का मूल्य 1.5 करोड़ और उसकी आड़ में लाए गए सामान की कीमत 80 करोड़ रुपये आंकी गई थी.

एजेंसी

ये भी पढ़ें : DRI Seizes e-Cigarette: चीन से आयातित 80 करोड़ के इलेक्ट्रॉनिक सामान व ई-सिगरेट जब्त
Last Updated : Sep 12, 2023, 1:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details