बेंगलुरु : बेंगलुरू पुलिस ने हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों के प्रदर्शन के बीच रविवार को शहर में मुनव्वर फारूकी के स्टैंडअप हास्य कार्यक्रम (Stand Up comedian Munawar Faruqui) को मंजूरी देने से इनकार कर दिया. इन संगठनों ने आरोप लगाया है कि हास्य कलाकार ने अपने एक कार्यक्रम में हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया था.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, 'हां, हमने अनुमति देने से इनकार कर दिया है. वह आज किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रस्तुति नहीं देंगे.'
वहीं, फारूकी ने सोशल मीडिया पर एक बयान में पुष्टि की कि उनके बेंगलुरु शो के 600 से अधिक टिकट कैंसल हुए हैं. उन्होंने कहा, कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ की धमकी के मद्देनजर इसे रद्द कर दिया गया है.
शो से होने वाली आय को दिवंगत कन्नड़ स्टार पुनीत राजकुमार के धर्मार्थ संगठन को दान किया जाना था. उसी बयान में, 29 वर्षीय कॉमेडियन ने कहा कि वे शुरू में यह नहीं बताना चाहते थे कि यह शो चैरिटी के लिए था.
उन्होंने कहा, मुझे एक जोक के लिए जेल में भेजने से लेकर मेरे शो को रद्द करना, ऐसे शो जिसमें कोई समस्या नहीं थी. यह अनुचित है. फारूकी ने दावा किया कि पिछले दो महीनों में उनके 12 शो, कार्यक्रम स्थल और दर्शकों की सुरक्षा के मद्देनजर बंद कर दिए गए थे.
जानकारी के अनुसार, फारूकी ने रविवार शाम को 'डोंगरी टू नोव्हेयर' प्रस्तुति देने की योजना बनायी थी. नयी दिल्ली के कर्टेन्स कॉल्स इवेंट के विशाल धूरिया और सिद्धार्थ दास ने बेंगलुरु में इस कार्यक्रम का आयोजन किया था.