दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Munawar Faruqui : स्टैंडअप कॉमेडियन का शो रद्द, हिंदू देवी-देवताओं पर की थी टिप्पणी

बेंगलुरु पुलिस ने हास्य कलाकार मुनव्वर फारुकी (Stand Up comedian Munawar Faruqui) के कार्यक्रम को अनुमति नहीं दी है. बता दें कि फारूकी पर हिंदू देवी-देवताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लग चुका है. पुलिस ने कहा कि उनके शो से माहौल खराब हो सकता है.

munawar faruqui
मुनव्वर फारुकी

By

Published : Nov 28, 2021, 3:25 PM IST

Updated : Nov 28, 2021, 3:56 PM IST

बेंगलुरु : बेंगलुरू पुलिस ने हिंदू दक्षिणपंथी संगठनों के प्रदर्शन के बीच रविवार को शहर में मुनव्वर फारूकी के स्टैंडअप हास्य कार्यक्रम (Stand Up comedian Munawar Faruqui) को मंजूरी देने से इनकार कर दिया. इन संगठनों ने आरोप लगाया है कि हास्य कलाकार ने अपने एक कार्यक्रम में हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया था.

पुलिस द्वारा लिखी गई चिट्ठी

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर बताया, 'हां, हमने अनुमति देने से इनकार कर दिया है. वह आज किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रस्तुति नहीं देंगे.'

वहीं, फारूकी ने सोशल मीडिया पर एक बयान में पुष्टि की कि उनके बेंगलुरु शो के 600 से अधिक टिकट कैंसल हुए हैं. उन्होंने कहा, कार्यक्रम स्थल पर तोड़फोड़ की धमकी के मद्देनजर इसे रद्द कर दिया गया है.

शो से होने वाली आय को दिवंगत कन्नड़ स्टार पुनीत राजकुमार के धर्मार्थ संगठन को दान किया जाना था. उसी बयान में, 29 वर्षीय कॉमेडियन ने कहा कि वे शुरू में यह नहीं बताना चाहते थे कि यह शो चैरिटी के लिए था.

उन्होंने कहा, मुझे एक जोक के लिए जेल में भेजने से लेकर मेरे शो को रद्द करना, ऐसे शो जिसमें कोई समस्या नहीं थी. यह अनुचित है. फारूकी ने दावा किया कि पिछले दो महीनों में उनके 12 शो, कार्यक्रम स्थल और दर्शकों की सुरक्षा के मद्देनजर बंद कर दिए गए थे.

जानकारी के अनुसार, फारूकी ने रविवार शाम को 'डोंगरी टू नोव्हेयर' प्रस्तुति देने की योजना बनायी थी. नयी दिल्ली के कर्टेन्स कॉल्स इवेंट के विशाल धूरिया और सिद्धार्थ दास ने बेंगलुरु में इस कार्यक्रम का आयोजन किया था.

बहरहाल, श्रीराम सेना और हिंदू जनजागृति समिति समेत विभिन्न दक्षिणपंथी संगठनों ने हास्य कलाकार के खिलाफ बेंगलुरु के पुलिस आयुक्त को शिकायत दी थी. उन्होंने हास्य कलाकार पर हिंदू देवताओं का कथित तौर पर अपमान करके हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया.

शहर में अशोकानगर पुलिस थाने के इंस्पेक्टर ने शनिवार को कार्यक्रम के आयोजकों को एक पत्र लिखकर उनसे कार्यक्रम रद्द करने को कहा क्योंकि हास्य कलाकार एक विवादास्पद शख्स है.

पढ़ें :-इंदौर सेंट्रल जेल से रिहा हुए स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी

इंस्पेक्टर ने अपने पत्र में कहा, 'ऐसा समझा जाता है कि मुनव्वर फारूकी विवादित शख्स हैं...कई राज्यों ने उनके हास्य कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगाया हुआ है. मध्य प्रदेश के इंदौर में तुकोजी पुलिस थाने में उनके खिलाफ एक मामला दर्ज है.'

उन्होंने कहा कि कई संगठन उनके कार्यक्रम का विरोध कर रहे हैं. इस कार्यक्रम से अशांति पैदा हो सकती है, शांति और सौहार्द्र भंग हो सकता है तथा कानून-व्यवस्था की स्थिति पैदा हो सकती है. पत्र में लिखा गया है, 'अत:, ऐसा सुझाव दिया जाता है कि आपको फारूकी का स्टैण्डअप हास्य कार्यक्रम रद्द कर देना चाहिए.'

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Nov 28, 2021, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details