दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

फरवरी के अंत तक मुंबई 'अनलॉक' करने के महापौर ने दिए संकेत

मुंबई में कोरोना के मामले घट रहे हैं. इस बीच मेयर किशोरी पेडनेकर (Mayor Kishori Pednekar) ने संकेत दिया कि इस महीने के अंत तक महाराष्ट्र की राजधानी को 'अनलॉक' कर दिया जाएगा.

Mayor Kishori Pednekar
मेयर किशोरी पेडनेकर

By

Published : Feb 8, 2022, 6:30 PM IST

मुंबई : मुंबई में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में उल्लेखनीय गिरावट के मद्देनजर, शहर की महापौर किशोरी पेडनेकर (Mayor Kishori Pednekar) ने मंगलवार को संकेत दिया कि इस महीने के अंत तक महाराष्ट्र की राजधानी को 'अनलॉक' कर दिया जाएगा.

इसके साथ ही उन्होंने सभी गतिविधियां बहाल करने की जरूरत को भी रेखांकित किया. महापौर के बयान से एक दिन पहले मुंबई में संक्रमण के 356 मामले सामने आए थे जो कि 21 दिसंबर 2021 के बाद सामने आने वाले दैनिक मामलों की सबसे कम संख्या थी.

अधिकारियों के अनुसार मुंबई में संक्रमण की दर घटकर 1.10 प्रतिशत रह गई है. पेडनेकर ने यहां संवाददाताओं से कहा कि एक सप्ताह के भीतर मुंबई में सौ प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया जाएगा.

बृहन्मुंबई महानगर पालिका के अतिरिक्त आयुक्त सुरेश काकानी का हवाला देते हुए महापौर ने कहा कि इस महीने के अंत तक शहर को अनलॉक किया जा सकता है. पेडनेकर ने कहा, 'सभी के लिए यह सुखद समाचार है. जितना जल्दी हो सके सब कुछ बहाल होना चाहिए.' उन्होंने कहा कि लोगों को मास्क लगाने और सामाजिक दूरी के नियम का पालन करना जरूरी है.

पढ़ें- महाराष्ट्र: कोरोना टीके की दोनों खुराक ले चुके 55 बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव

ABOUT THE AUTHOR

...view details