मुंबई : मुंबई के कांदिवली पुलिस थाने में दर्ज बलात्कार के एक मामले के संबंध में गुजरात के एक मंदिर के अतिथि गृह संचालक भोंडूबाबा को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि इस मामले में दो अन्य व्यक्तियों को पहले गिरफ्तार किया गया था. अधिकारी ने कहा, 'आरोपी ने महिला को मंदिर के मुख्य पुजारी से मिलवाने के बहाने उसके साथ बलात्कार किया. मंदिर के अतिथि गृह संचालक की भूमिका हाल में उजागर हुई थी जिसके बाद उसे 30 सितंबर को गुजरात से गिरफ्तार किया गया.'