ज्वाइंट सीपी विश्वास नांगरे पाटिल ने कहा कि बिल्डिंग मालिक और ठेकेदार के खिलाफ आईपीसी की धारा 304 (2) गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हाल ही में आए तौकते तूफान के बाद ही दोनों ने बिल्डिंग के स्ट्रक्चर में कुछ बदलाव किए थे.
पहली बारिश में डूबी मुंबई: 4 मंजिला इमारत जमींदोज, 11 की मौत - मुंबई में भारी बारिश
14:00 June 10
12:40 June 10
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दिनभर हुई बारिश के कारण एक चार मंजिला इमारत गिर गई, जिसके कारण यह हादसा हुआ. फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय पुलिस राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है. फंसे हुए लोगों को स्थानीय निवासियों, बीएमसी, पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से बाहर निकाला जा रहा है.
06:50 June 10
मुंबई में 4 मंजिला इमारत ढही, हादसे में 11 लोगों की मौत
मुंबई में भारी बारिश की वजह से मुंबई के मलाड वेस्ट के न्यू कलेक्टर कंपाउंड इलाके में मकान गिर गए. इस हादसे में 11 लोगों की मौत (Nine people died in the accident) हो गई, जबकि कई लोग घायल (eight people injured) हो गए. हादसे के बाद से आसपास की तीन इमारतों को खाली करा लिया गया है. मुंबई म्युनिसपल कारपोरेशन (BMC) ने बताया कि मकान में फंसे हुए लोगों की तलाश और बचाव के लिए अभियान (Search and rescue operations continue) चलाया जा रहा है.
वहीं, महाराष्ट्र के मंत्री असलम शेख (Maharashtra minister Aslam Sheikh) ने कहा है कि बारिश के कारण इमारतें गिर गई (buildings collapsed due to rain) हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी (Rescue operation underway) है. उन्होंने बताया कि घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही इमारतों के मलबे को यह देखने के लिए हटाया जा रहा है कि कहीं और लोग इसके नीचे तो नहीं फंसे हैं.
इस संबंध में चश्मदीद स्थानीय सिद्दीकी ने बताया कि वह दो व्यक्तियों को छोड़ने के लिए बाहर आया तो देखा कि पास की एक डेयरी सहित तीन इमारतें ध्वस्त हो गई थीं.
घटना के बारे में डीसीपी 11 जोन, विशाल ठाकुर ने बताया कि हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित 15 लोगों को बचा (15 people including women and children rescued) लिया गया है और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका है. लोगों को बचाने के लिए टीमें यहां मौजूद हैं.
06:39 June 10
NDRF से 5 तटीय जिलों में 12 टीम तैनात करने का अनुरोध
महाराष्ट्र के कोंकण क्षेत्र में 11 जून से 15 जून के बीच भारी से अत्यधिक भारी बारिश (Heavy rain) की भारत मौसम विज्ञान विभाग (India Meteorological Department) की चेतावनी के मद्देनजर राज्य सरकार ने बुधवार को राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (National Disaster Response Force) से पांच तटीय जिलों में 12 टीमें भेजने का अनुरोध किया.
राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (State Disaster Management Authority) ने एनडीआरएफ (NDRF) के कमांडेंट से 10 जून की दोपहर तक ठाणे, रायगढ़, पालघर, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग जिलों में टीम तैनात करने का अनुरोध किया.
पालघर के जिलाधिकारी माणिक गुरसाल ने एनडीआरएफ के साथ आधिकारिक संवाद में कहा कि प्राधिकरण ने रत्नागिरी जिले में एनडीआरएफ की चार टीम और अन्य जिलों में दो-दो टीम तैनात किए जाने का अनुरोध किया है.
06:02 June 10
मुंबई बारिश लाइव अपडेट
मुंबई : मुंबई और उसके आसपास के इलाकों में बुधवार को दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दस्तक दी और पहले ही दिन भारी बारिश से देश की वित्तीय राजधानी तथा उसके उपनगरों में कई स्थानों पर पानी भर गया, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हुआ और सड़क याातायात के साथ ही लोकल ट्रेन सेवाएं भी बाधित हुयीं.
इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई और पड़ोसी ठाणे, पालघर तथा रायगढ़ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी (red alert issued) कर कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की चेतावनी (heavy rain warning) दी है.
भारी बारिश के कारण मुंबई के विभिन्न हिस्सों में पानी भर गया और इसके कारण यातायात पुलिस को चार सबवे बंद करने पड़े. वहीं कई चालकों को अपने वाहन सड़कों पर छोड़ने के लिए मजबूर होना पड़ा. लोकल ट्रेन सेवाएं भी बाधित हुयीं जो केवल स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक सेवाओं में लगे कर्मियों के लिए चल रही हैं.
पुलिस उपायुक्त (यातायात) पश्चिमी उपनगर सोमनाथ घरगे ने कहा, हमने कुछ स्थानों पर दो फुट तक पानी भर जाने के कारण चार सबवे बंद कर दिए हैं. हालांकि, एसवी रोड, लिंकिंग रोड और वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर यातायात सुचारू है.
अधिकारी ने कहा कि भारी बारिश के कारण दृश्यता कम हो गई और दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है. इसलिए यातायात पुलिस कर्मी ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सड़कों पर तैनात किए गए हैं.
उन्होंने कहा कि सड़कों पर फंसे वाहनों को हटाने के लिए क्रेन का इस्तेमाल किया जा रहा है. इस बीच पुलिस ने मुंबई वासियों से अपने घरों से अनावश्यक बाहर नहीं निकलने की अपील की है.
अधिकारियों ने बताया कि छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) से पड़ोसी ठाणे और नवी मुंबई में वाशी तक की उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को पटरियों पर पानी भर जाने के कारण स्थगित कर दिया गया है.
आईएमडी के अनुसार, पश्चिमी उपनगर सांताक्रूज में सुबह 8.30 बजे से दोपहर 2.30 बजे तक छह घंटों में 164.8 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि दक्षिण मुंबई के कोलाबा में इस दौरान 32.2 मिमी बारिश दर्ज की गई.
आईएमडी के मुंबई कार्यालय के प्रमुख डॉ जयंत सरकार ने सुबह कहा, आज मानसून मुंबई पहुंच गया. आईएमडी ने कहा कि अगले दो से तीन दिनों में महाराष्ट्र के शेष हिस्सों में मानसून के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं.
इस बीच, पश्चिम रेलवे के मुख्य प्रवक्ता सुमित ठाकुर ने कहा कि पश्चिम रेलवे मार्ग पर कोई व्यवधान नहीं आया और उसकी लोकल ट्रेन सेवाएं सामान्य रूप से चल रही हैं. उन्होंने कहा कि पानी निकालने के लिए पंप लगाए जा रहे हैं.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) ने प्रशासन को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि बारिश के कारण जमा हुए पानी को जल्द से जल्द निकाला जाए और परिवहन व्यवस्था फिर से बहाल की जाए.
मुख्यमंत्री ठाकरे ने मुंबई के नियंत्रण कक्षों के अलावा ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और पालघर के जिलाधिकारियों से बातचीत की. लगातार बारिश के कारण कई इलाकों में सामान्य जीवन प्रभावित हुआ है.
मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) ने कहा कि मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में मध्यम से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है. सीएमओ ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि तटीय क्षेत्र के निवासियों को असुविधा न हो और जहां जरूरी हों, राहत कार्य शुरू किए जाएं.
भारी बारिश के कारण मुंबई में विभिन्न स्थानों पर पानी भर जाने को लेकर महाराष्ट्र के भाजपा नेता आशीष शेलार ने बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) पर निशाना साधा और कहा कि मानसून से पहले सफाई का काम पूरा कर लिए जाने के दावे की पोल खुल गई है. उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले पांच साल में मुंबई के नाले, सीवर और खुली नालियों की सफाई में व्यापक स्तर पर अनियमितता बरती गई.
शेलार ने कहा कि शिवसेना शासित बीएमसी के इस दावे की पोल खुल गई है कि मानसून से पहले नालों, सीवर और खुली नालियों की सफाई का सौ प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया था, क्योंकि शहर में भारी बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव हो गया.
पूर्व मंत्री ने कहा कि प्रतिवर्ष नगर में नालों, सीवर और खुली नालियों की सफाई के लिए 150 करोड़ रुपये आवंटित किए जाते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदारों, सत्ताधारी दल और अधिकारियों की मिलीभगत से पिछले पांच साल में एक हजार करोड़ रूपये की लूट हुई है.