दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई में भारी बारिश से थमी रफ्तार, लोकल ट्रेन सेवा स्थगित - विक्रोली में दीवार ढहने से हादसा

मुंबई में शनिवार देर रात से हो रही भारी बारिश से जीवन की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है. जगह-जगह जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है. कुछ इलाकों में बारिश का पानी घरों में घुस गया है. भारी बारिश के कारण भूस्खलन की घटनाओं में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है. रेलवे ट्रैक जलमग्न होने से लोकल ट्रेन सेवा निलंबित कर दी गई है.

mumbai-rains
mumbai-rains

By

Published : Jul 18, 2021, 9:22 AM IST

Updated : Jul 18, 2021, 10:49 AM IST

मुंबई :महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और आस-पास के इलाकों में शनिवार रात से भारी बारिश (Mumbai Rains) हो रही है. जिसके कारण शहर में जलभराव की गंभीर समस्या पैदा हो गई है और लोकल ट्रेन सेवा व यातायात भी प्रभावित है. रेलवे ट्रैक और सड़कों पर पानी भर गया है.

लगातार हो रही बारिश के कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गांधी मार्केट इलाके में सड़कों पर पानी भर गया है. मुंबई के सायन में भारी बारिश के बाद रेलवे ट्रैक जलमग्न हो गया. कांदिवली ईस्ट इलाके के हनुमान नगर में घरों में बारिश का पानी घुस आया है और सड़कें नदी की तरह दिख रही हैं.

मुंबई में भारी बारिश से जलजमाव की स्थिति पैदा हुई

भारी बारिश के कारण बोरीवली ईस्ट क्षेत्र जलमग्न हो गया है और घरों में पानी घुस आया है. यहां सड़कों पर खड़ी गाड़ियों का लगभग आधा हिस्सा पानी में डूबा नजर आ रहा है.

कुछ जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं
भारी बारिश के कारण कुछ जगहों पर भूस्खलन की घटनाएं हुई हैं. चेंबूर (chembur landslide) और विक्रोली में दीवार ढहने से 19 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कुछ लोगों के मलबे में दबने की खबर है.

एक दमकल अधिकारी ने बताया कि मुंबई में माहुल इलाके के वाशी नाका में एक मकान की दीवार ढह जाने से सात लोगों की मौत हो गई और दो अन्य लोग घायल हो गए. उन्होंने बताया कि देर रात करीब एक बजे एक पेड़ के गिर जाने से उससे सटी दीवार ढह गई. उन्होंने बताया कि घायलों को पास के राजावाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नगर निकाय के एक अधिकारी ने बताया कि भारी बारिश के कारण मुंबई के विक्रोली उपनगर में देर रात करीब ढाई बजे भूस्खलन के बाद पांच झोपड़ियों के ढह जाने से उसमें रहने वाले तीन लोगों की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए. घायलों को निकटवर्ती अस्पताल में भेजा गया है.

रेलवे के अधिकारियों ने बताया कि रातभर हुई भारी बारिश के कारण ट्रैक में जलभराव के कारण मायानगरी मुंबई में मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे की उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है.

मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट
इस बारिश ने 26 जुलाई, 2005 को 24 घंटे हुई बारिश के दौरान के 944 मिमी वर्षा होने की याद दिला दी. बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के अधिकारी ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने भारी बारिश की पृष्ठभूमि में मुंबई के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.

आईएमडी ने सुबह जारी अपने बुलेटिन में बताया कि जलवायु परिस्थितियों में अचानक बदलाव के कारण मुंबई में छह घंटे में 100 मिमी से अधिक बारिश हुई. मौसम विभाग ने शहर के लिए बारिश के पूर्वानुमान को 'ऑरेंज से रेड अलर्ट' में भी बदल दिया है.

आईएमडी ने बताया कि रविवार सुबह साढ़े छह बजे तक मुंबई और आसपास के इलाकों में पिछले 12 घंटों में 120 मिमी से अधिक बारिश हुई. आईएमडी ने अनुमान जताया कि मुंबई में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होगी और अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा होगी.

लोकल ट्रेन सेवा निलंबित
भारी बारिश के बाद पश्चिम रेलवे ने कई जगहों पर जलजमाव के कारण उपनगरीय ट्रेन सेवाओं को स्थगित करने की घोषणा की. पश्चिम रेलवे के मुंबई संभाग के संभागीय रेल प्रबंधक ने ट्वीट किया, कई जगहों पर जलजमाव होने के कारण अप और डाउन दोनों दिशाओं में पश्चिम रेलवे की कोई लोकल ट्रेन सेवा इस वक्त नहीं चलेगी.

मध्य रेलवे ने बताया कि दादर, परेल, माटुंगा, कुर्ला, सायन, भांडुप और अन्य स्थानों पर पटरियों में जलभराव के कारण मुख्य लाइन पर सीएसएमटी और ठाणे के बीच ट्रेन सेवाएं स्थगित कर दी गईं. मध्य रेलवे के मुख्य प्रवक्ता शिवाजी सुतार ने कहा, बांद्रा/गोरेगांव उपनगरीय सेवाओं सहित सीएसएमटी से वाशी तक सेवाएं भी बंद हैं.

पटरियों पर पानी भर जाने के कारण मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे दोनों पर लंबी दूरी की कई ट्रेनें प्रभावित हुईं. महामारी से पहले, मध्य रेलवे और पश्चिम रेलवे दोनों की 3,000 से अधिक उपनगरीय ट्रेन सेवाओं का प्रतिदिन 75 लाख से अधिक यात्री लाभ उठाते थे. महामारी के दौरान उपनगरीय ट्रेन सेवाएं आपातकालीन सेवाओं के कर्मचारियों और सरकारी कर्मचारियों तक ही सीमित हैं.

यह भी पढ़ें- मुंबई : चेंबूर-विक्रोली में दीवार ढहने से 16 की मौत, दर्जनभर लोग मलबे में दबे, रेस्क्यू जारी

Last Updated : Jul 18, 2021, 10:49 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details