दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुंबई में भारी बारिश का अलर्ट : कई इलाकों में पानी भरा, कई ट्रेनें ठप - डूबीं रेल पटरियां

मुंबई में आज (बुधवार) सुबह से ही भारी बारिश जारी है. तेज हवा के साथ हो रही झमाझम बारिश ने मायानगरी के कई स्थानों की रफ्तार को रोक दी है. बारिश के चलते कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. वहीं सायन रेलवे स्टेशन और जीटीबी स्टेशन के बीच रेल की पटरियों पर पानी भरने के चलते एहतियातन कुर्ला और सीएसटी के बीच लोकल ट्रेन सर्विस को रोक दिया गया है.

मुंबई में भारी बारिश
मुंबई में भारी बारिश

By

Published : Jun 9, 2021, 11:23 AM IST

Updated : Jun 10, 2021, 1:20 AM IST

मुंबई :बंगाल की खाड़ी में इस हफ्ते कुछ हलचल होने की संभावना है, जिसके चलते मौसम विभाग ने इस हफ्ते महाराष्ट्र में मुंबई तथा राज्य के अन्य तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मुंबई के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के मुताबिक, क्षेत्र में अगले चार दिन में मौसम बिगड़ने की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने मुंबई और पड़ोसी ठाणे, पालघर तथा रायगढ़ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर बुधवार को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है.

मौसम विभाग ने पहले ही चेताया था कि नौ जून से 12 जून के बीच मुंबई, ठाणे, नवी मुम्बई, रायगढ़ और कोंकण के कई इलाकों में तेज मूसलाधार बरसात हो सकती है. प्रशासन की तरफ से इन चार दिनों के दौरान मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.

आईएमडी का रेड और ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा- लगातार होगी बारिश. आईएमडी ने मुंबई, पालघर, ठाणे और रायगढ़ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए 'बिजली कड़कने/तेज हवाएं चलने के साथ ही बादल गरजने और कुछ स्थानों पर बहुत भारी से अत्यधिक बारिश' का अनुमान जताया. उसने मुंबई समेत कोंकण क्षेत्र के विभिन्न जिलों के लिए अगले चार दिनों के वास्ते ओरेंज अलर्ट भी जारी किया. आईएमडी ने कहा कि ओरेंज अलर्ट के दिनों के दौरान कोंकण क्षेत्र के जिलों में 'कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है.'

सीएम ने की हालात की समीक्षा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने बृह्नमुंबई महानगरपालिका में जाकर हालात की समीक्षा की. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि इकट्ठा हुए बारिश के पानी की जल्द से जल्द निकासी की जाए और परिवहन सेवाएं बहाल की जाए. ठाकरे ने मुंबई में नियंत्रण कक्षों और ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और पालघर जिलों के जिलाधिकारियों से बात की.

बारिश के कारण मुंबई में रेल सेवाएं प्रभावित-

पहली बारिश में ही मुंबई की सांस फूलती दिख रही है. सड़कों पर घुटनों तक पानी भर चुका है. सड़क पर जलभराव होने के कारण वाहन चालकों को काफी दिक्‍कत का सामना करना पड़ रहा है.

भारी बारिश के चलते कई निचले इलाकों में पानी भर गया है. वहीं सायन रेलवे स्टेशन और जीटीबी स्टेशन के बीच रेल की पटरियों पर पानी भरने के चलते एहतियातन कुर्ला और सीएसटी के बीच लोकल ट्रेन सर्विस को रोक दिया गया है. रेल पटरियों से पानी कम होने के बाद ही लोकल सर्विस को फिर से चालू किया जाएगा.

भारी बारिश के चलते 02362 सीएसएमटी से आसनसोल स्पेशल एक्सप्रेस और 02598 सीएसएमटी-गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस इन दोनों ट्रेन सर्विस को रोक दिया गया है.

बारिश के कारण मुंबई के किंग सर्कल (Kings Circle) इलाके में पानी भर गया है. ये वो इलाका है, जहां हर साल पर पानी भरता हैं. किंग सर्कल इलाका मुंबई के निचले इलाको में आता हैं, जिससे बारिश के दिनों में पानी भरने की संभावना ज्यादा रहती हैं.

मुंबई के कई इलाकों में बारिश का पानी भरने के कारण बेस्ट की बसों के रूट में बदलाव किए गए हैं.

बारिश और उससे होने वाली परेशानी को लेकर मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजनल डेवलपमेंट अथॉरिटी (Mumbai Metropolitan Regional Development Authority) ने 24 घंटे का आपातकालीन मानसून नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. इसके तहत कोई भी व्यक्ति मोबाइल नंबर 8657402090 और लैंडलाइन नंबर 02226594176 पर कॉल करके मदद की अपील कर सकता है.

पढ़ें-उत्तर प्रदेश : हरा होने लगा गंगा का पानी, बनारस से मिर्जापुर तक जांच शुरू

मॉनसून की पहली बारिश के बीच मुंबई में हाई टाइड का भी खतरा मंडरा रहा है और इसको लेकर चेतावनी जारी की गई है. मुंबई में दिन के 11.43 बजे हाई टाइड आएगा और समुद्र में 4.16 मीटर की लहरें उठ सकती है.

Last Updated : Jun 10, 2021, 1:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details