मुंबई :बंगाल की खाड़ी में इस हफ्ते कुछ हलचल होने की संभावना है, जिसके चलते मौसम विभाग ने इस हफ्ते महाराष्ट्र में मुंबई तथा राज्य के अन्य तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया है. मुंबई के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के मुताबिक, क्षेत्र में अगले चार दिन में मौसम बिगड़ने की चेतावनी दी गई है. मौसम विभाग ने मुंबई और पड़ोसी ठाणे, पालघर तथा रायगढ़ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी कर बुधवार को कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है.
मौसम विभाग ने पहले ही चेताया था कि नौ जून से 12 जून के बीच मुंबई, ठाणे, नवी मुम्बई, रायगढ़ और कोंकण के कई इलाकों में तेज मूसलाधार बरसात हो सकती है. प्रशासन की तरफ से इन चार दिनों के दौरान मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है.
आईएमडी का रेड और ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग (आईएमडी) ने कहा- लगातार होगी बारिश. आईएमडी ने मुंबई, पालघर, ठाणे और रायगढ़ जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी करते हुए 'बिजली कड़कने/तेज हवाएं चलने के साथ ही बादल गरजने और कुछ स्थानों पर बहुत भारी से अत्यधिक बारिश' का अनुमान जताया. उसने मुंबई समेत कोंकण क्षेत्र के विभिन्न जिलों के लिए अगले चार दिनों के वास्ते ओरेंज अलर्ट भी जारी किया. आईएमडी ने कहा कि ओरेंज अलर्ट के दिनों के दौरान कोंकण क्षेत्र के जिलों में 'कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है.'
सीएम ने की हालात की समीक्षा
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने बृह्नमुंबई महानगरपालिका में जाकर हालात की समीक्षा की. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रशासन को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं कि इकट्ठा हुए बारिश के पानी की जल्द से जल्द निकासी की जाए और परिवहन सेवाएं बहाल की जाए. ठाकरे ने मुंबई में नियंत्रण कक्षों और ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग और पालघर जिलों के जिलाधिकारियों से बात की.
बारिश के कारण मुंबई में रेल सेवाएं प्रभावित-
पहली बारिश में ही मुंबई की सांस फूलती दिख रही है. सड़कों पर घुटनों तक पानी भर चुका है. सड़क पर जलभराव होने के कारण वाहन चालकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.