मुंबई : मुंबई पुलिस ने 26 नवंबर 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों में संलिप्तता को लेकर एक और आरोपी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है. मुंबई पुलिस ने पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यवसायी तहव्वुर राणा के खिलाफ यहां एक विशेष अदालत के समक्ष आरोप पत्र दाखिल किया है. राणा इस समय अमेरिका में हिरासत में है. पुलिस ने मुंबई हमलों में उसकी भूमिका को लेकर कई आरोप लगाये हैं. पुलिस के मुताबिक राणा पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली के संपर्क में था. दोनों के बीच काफी बातचीत होती थी. हेडली 26/11 हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है.
मुंबई पुलिस इस मामले में अबतक चार आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है. ताजा आरोप पत्र में 400 से अधिक पन्ने हैं. मुंबई पुलिस की अपराध शाखा ने सोमवार को अदालत की रजिस्ट्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया था. एक सरकारी वकील ने कहा कि सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद दस्तावेज मंगलवार को विशेष अदालत के समक्ष आने की संभावना है.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, उन्होंने मामले में राणा के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) धारा 39 ए (आतंकवादी संगठन को समर्थन देने से संबंधित अपराध) जोड़ा है. अधिकारी ने कहा कि हमें बयानों और दस्तावेजों के रूप में राणा के खिलाफ कुछ नए सबूत मिले हैं.