दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

समुद्र में डूब रही महिला को पुलिस टीम ने बचाया

मुंबई पुलिस ने एक महिला पर्यटक को डूबने से बचाया गया (Mumbai Police rescues female tourist). नाव से समुद्र की तेज लहर टकराने के बाद महिला पर्यटक समुद्र में जा गिरी थी.

Mumbai Police rescues a female tourist
मुंबई पुलिस ने एक महिला पर्यटक को बचाया

By

Published : Jan 10, 2022, 12:12 PM IST

Updated : Jan 10, 2022, 12:37 PM IST

मुंबई : तटीय पुलिस (Coastal Police) और कोलाबा पुलिस (Colaba Police) की टीम ने रविवार को मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास समुद्र में डूबने से एक महिला पर्यटक को बचाया.

महिला को डूबने से बचाया

मुंबई पुलिस के अनुसार समुद्र की तेज धारा उसकी नाव से टकरा गई थी. महिला नियंत्रण खो बैठी और पानी में गिर गई. मुंबई पुलिस के मुताबिक, समुद्र के तेज बहाव के कारण नाव से टकराने के बाद महिला ने नियंत्रण खो दिया और पानी में गिर गई. महिला पर्यटक को समुद्र में डूबने से बचाते हुए पुलिस ने बहादुरी दिखाई. ये महिला एलीफेंटा के लिए एक नाव पर सवार हुई थी, जो गेटवे ऑफ इंडिया के पास स्थित है. एलीफेंटा गुफाओं और मांडवा के लिए नौकाओं से गेटवे ऑफ इंडिया से पहुंचा जाता है.

पढ़ें- ओडिशा : रेस्क्यू टीम ने तीन बांग्लादेशी नाविकों को डूबने से बचाया

इसी दौरान एक तेज प्रवाह नाव से टकराने से महिला समुद्र में जा गिरी. इसी तरह की एक घटना में वाशी पुल से नदी में छलांग लगाने वाली 16 वर्षीय लड़की को पिछले मंगलवार को एक मछुआरे की मदद से पुलिस ने बचाया था.

Last Updated : Jan 10, 2022, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details