मुंबई : महाराष्ट्र के मंत्रालय में बम रखने की सूचना मिलने के बाद हड़कंप मच गया. दरअसल, मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन को मंत्रालय में बम रखने की सूचना को लेकर एक बेनामी मेल मिला. इस बात की पुष्टि पुलिस इंस्पेक्टर विश्वनाथ कोलेकर (Vishwanath Kolekar) ने की है.
इस मामले में पुलिस ने ईमेल के जरिए फर्जी धमकी भेजने के आरोप में पुणे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान शैलेश शिंदे के रूप में हुई है. मुंबई पुलिस के अनुसार ईमेल के जरिए धमकी मिलने पर जांच शुरू की गई थी.