मुंबई : मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में मंगलवार सुबह एक कॉल आई, जिसमें बताया गया कि नेपियन रोड पर बम रखा गया है, जिससे हड़कंप मच गया. इस कॉल की जांच के दौरान पुलिस को एक और कॉल मिली जिसमें कमाठीपुरा में बम होने की सूचना दी गई. जब मुंबई पुलिस के जवानों ने खोजबीन की तो पता चला कि यह अफवाह है (Hoax Calls About Bomb).
पुलिस जांच में पता चला कि एक महिला ने करीब 38 फर्जी कॉल कीं. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस महिला के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.
नेपियन रोड पर बम की कॉल:एक महिला ने मंगलवार सुबह मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को फोन कर जानकारी दी कि नेपियन रोड पर बम है. इसके बाद मुंबई सिटी पुलिस फोर्स में भगदड़ मच गई. लेकिन जब पुलिस ने नेपियन रोड पर सर्च ऑपरेशन चलाया तो वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. इसके बाद मुंबई पुलिस फोर्स के अधिकारियों ने राहत की सांस ली.