दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Hoax Calls About Bomb : मुंबई पुलिस को बम की फर्जी सूचना, जांच में पता चला है कि एक ही महिला ने कीं 38 'फर्जी कॉल' - मुंबई बम सूचना

मुंबई में एक ही दिन में दो जगहों पर बम की सूचना से हड़कंप मच गया. जांच के दौरान सूचना फर्जी निकली. चौंकाने वाला ये है कि एक ही दिन में पुलिस कंट्रोल रूम को 38 फर्जी कॉल की गईं (Hoax Calls About Bomb).

Hoax Calls About Bomb
मुंबई पुलिस को बम की फर्जी सूचना

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 5, 2023, 3:18 PM IST

मुंबई : मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में मंगलवार सुबह एक कॉल आई, जिसमें बताया गया कि नेपियन रोड पर बम रखा गया है, जिससे हड़कंप मच गया. इस कॉल की जांच के दौरान पुलिस को एक और कॉल मिली जिसमें कमाठीपुरा में बम होने की सूचना दी गई. जब मुंबई पुलिस के जवानों ने खोजबीन की तो पता चला कि यह अफवाह है (Hoax Calls About Bomb).

पुलिस जांच में पता चला कि एक महिला ने करीब 38 फर्जी कॉल कीं. हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस महिला के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है.

नेपियन रोड पर बम की कॉल:एक महिला ने मंगलवार सुबह मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम को फोन कर जानकारी दी कि नेपियन रोड पर बम है. इसके बाद मुंबई सिटी पुलिस फोर्स में भगदड़ मच गई. लेकिन जब पुलिस ने नेपियन रोड पर सर्च ऑपरेशन चलाया तो वहां कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला. इसके बाद मुंबई पुलिस फोर्स के अधिकारियों ने राहत की सांस ली.

कमाठीपुरा में बम के बारे में एक और कॉल:वहीं, इसी फोन की जांच के दौरान मुंबई पुलिस को सूचना मिली कि कमाठीपुरा में बम रखा गया है. कंट्रोल रूम पर दोबारा बम की सूचना देने वाली कॉल आई तो पुलिस में हड़कंप मच गया. इसके बाद पुलिस कमाठीपुरा पहुंची. लेकिन वहां भी कुछ नहीं मिला.

एक ही दिन में मुंबई शहर में दो बम घटनाओं के बारे में कॉल मिलने के बाद अधिकारियों ने इन फर्जी कॉल करने वालों की जांच की. इस दौरान खुलासा हुआ कि एक अकेली महिला ने मुंबई पुलिस फोर्स के कंट्रोल रूम को 38 फर्जी कॉल किए थे.

ये भी पढ़ें

Fake Bomb Threat : चेन्नई रेलवे स्टेशन पर बम का धमकी के बाद मचा हड़कंप, अफवाह फैलाने वाला पकड़ा गया

ABOUT THE AUTHOR

...view details