दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमित शाह के पुणे दौरे के बीच मुंबई पुलिस को लोकल ट्रेन में सीरियल ब्लास्ट की धमकी, आरोपी गिरफ्तार

मुंबई पुलिस को आज बड़ी धमकी दी गई. किसी अज्ञात शख्स ने फोन कर लोकल ट्रेन में सीरियल ब्लास्ट करने की चेतावनी दी. पुलिस ने मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है.

Etv BharaMumbai Police  received  threat call for serial blasts in Local traint
Etv Bharatमुंबई पुलिस को लोकल ट्रेन में सीरियल ब्लास्ट की धमकी

By

Published : Aug 6, 2023, 12:19 PM IST

Updated : Aug 6, 2023, 12:41 PM IST

मुंबई: मुंबई के लोकल ट्रेनों में सीरियल ब्लास्ट की धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. पुलिस को कल भी मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भी मिली थी. पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी. साथ ही इसकी सूचना रेलवे पुलिस को भी दी. बताया जा रहा है कि रेलवे पुलिस की ओर से ट्रेनों में सघन तलाश अभियान चलाया गया. इस बीच धमकी देने वाले संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी का नाम अशोक मुखिया है. उसे जुहू पुलिस ने गिरफ्तार किया. बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह पुणे दौरे पर हैं.

जानकारी के अनुसार आज सुबह मुंबई कंट्रोल रूम में ट्रेन में सिलसिलेवार बम धमाकों की धमकी भरा कॉल आया. फोन पर किसी अज्ञात शख्स ने दावा किया कि उसने मुंबई के लोकल ट्रेनों में बम रखा है. यह खबर सुनते ही पुलिस अधिकारी स्तब्ध रह गए और तुरंत इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी. धमकी भरा फोन अटेंड करने वाले पुलिसकर्मी ने बम के बारे में पूछताछ की कि बम कहाँ रखा गया है लेकिन उसने जवाब नहीं दिया.

ये भी पढ़ें- Bomb Threat : दीपावाली पर मुंबई को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस अलर्ट

पुलिस ने उस अज्ञात शख्स के बारे में जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की लेकिन फोन करने वाले ने यह कहकर फोन काट दिया कि वह जुहू के विलेपार्ले इलाके से बोल रहा है. पुलिस ने जानकारी लेने के लिए दोबारा फोन करने का प्रयास किया. तभी उसने अपना फोन बंद कर लिया. मुंबई पुलिस ने तुरंत सुरक्षा व्यवस्था को अलर्ट करने के लिए संबंधित थाने को सूचित किया और आगे की जांच की. एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ 503 (2) और 505 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया. एक अधिकारी ने मुंबई पुलिस नियंत्रण कक्ष को फोन कर बताया कि सुरक्षा बलों ने पूरे हवाई अड्डे की जाँच की. हालांकि, कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली. वहीं, एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया.

Last Updated : Aug 6, 2023, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details