मुंबई: मुंबई के लोकल ट्रेनों में सीरियल ब्लास्ट की धमकी मिलने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया. पुलिस को कल भी मुंबई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी भी मिली थी. पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी. साथ ही इसकी सूचना रेलवे पुलिस को भी दी. बताया जा रहा है कि रेलवे पुलिस की ओर से ट्रेनों में सघन तलाश अभियान चलाया गया. इस बीच धमकी देने वाले संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी का नाम अशोक मुखिया है. उसे जुहू पुलिस ने गिरफ्तार किया. बता दें कि गृह मंत्री अमित शाह पुणे दौरे पर हैं.
जानकारी के अनुसार आज सुबह मुंबई कंट्रोल रूम में ट्रेन में सिलसिलेवार बम धमाकों की धमकी भरा कॉल आया. फोन पर किसी अज्ञात शख्स ने दावा किया कि उसने मुंबई के लोकल ट्रेनों में बम रखा है. यह खबर सुनते ही पुलिस अधिकारी स्तब्ध रह गए और तुरंत इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी. धमकी भरा फोन अटेंड करने वाले पुलिसकर्मी ने बम के बारे में पूछताछ की कि बम कहाँ रखा गया है लेकिन उसने जवाब नहीं दिया.