मुंबई: देश की आर्थिक राजधानी में तीन आतंकवादियों के घुस आने की सूचना मिलने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है. बताया जाता है कि मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में आए फोन में तीन आतंकवादियों के प्रवेश कर जाने के साथ ही आतंकियों के नाम के अलावा फोन करने वाले ने गाड़ी के नंबर की भी जानकारी दी गई है. फिलहाल मुंबई पुलिस सूचना की जांच कर रही है.
पुलिस कंट्रोल रूम को फोन करने वाले व्यक्ति ने बताया कि शुक्रवार को मुंबई में प्रवेश करने वाले आतंकवादी दुबई से होकर आए हैं. साथ ही उसने दावा किया कि आतंकियों के पाकिस्तानी संबंध हैं. हालांकि मुंबई पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि फोन करने वाला व्यक्ति नशे या तनाव में तो नहीं था, क्योंकि इससे पहले भी पुलिस को इस तरह के कॉल आते रहे हैं. इतना ही नहीं पुलिस को आतंकियों के नाम भी बताए गए हैं.