मुंबई : एक महिला पुलिस अधिकारी के साथ शादी का झांसा देकर बलात्कार का मामला सामने आया है. पुलिस अधिकारी ने पवई थाने में आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. आरोपी ने खुद को बैंक कर्मचारी बताया था. एक अधिकारी ने रविवार को इसकी जानकारी दी.
थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में पीड़िता सहायक पुलिस निरीक्षक (Assistant Inspector of Police-AIP) ने अपराध के संबंध में उसे धमकी देने तथा ब्लैकमेल करने के लिए दो और लोगों को नामजद कराया है.
अधिकारी ने प्राथमिकी के हवाले से कहा कि मुख्य आरोपी औरंगाबाद (Aurangabad) का रहने वाला है और वह अपने आप को बैंकिंग पेशेवर (Banking Professional) बताता है. वह एक सोशल नेटवर्किंग साइट (Social Networking Site) के जरिए महिला पुलिस अधिकारी के संपर्क में आया और फिर दोनों के बीच प्रेम प्रसंग शुरू हो गया.
पढ़ेंःसमुद्र किनारे गश्त के लिए मुंबई पुलिस को दस एटीवी मिले