मुंबई : मुंबई पुलिस ने साल के आखिरी दिन सभी जवानों को ड्यूटी पर आने के निर्देश जारी किए हैं. यानी कल सभी पुलिस अवकाश और साप्ताहिक अवकाश रद्द कर दिए गए हैं और मुंबई में तैनात प्रत्येक पुलिसकर्मी ड्यूटी पर रहेगा. दरअसल सूचना मिली थी कि खालिस्तानी तत्व शहर में आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं, जिसके बाद मुंबई पुलिस अलर्ट पर है.
मुंबई पुलिस की ओर से इस संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी गई. उधर, रेलवे स्टेशनों पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं (tight security at major stations of Mumbai) .
पुलिस कमिश्नर (मुंबई रेलवे) कैसर खालिद ने ट्वीट कर जानकारी दी कि मुंबई में अलर्ट के मद्देनजर मुंबई के प्रमुख स्टेशनों, दादर, बांद्रा चर्चगेट, सीएसएमटी, कुर्ला और अन्य स्टेशनों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. कल 3000 से अधिक रेलवे अधिकारी तैनात किए जाएंगे.
गौरतलब है कि नए साल के जश्न के बीच मुंबई में पहले ही धारा-144 लागू कर दी गई है. मुंबई पुलिस के अनुसार, धारा-144 लगने के कारण 30 दिसंबर से 7 जनवरी 2022 तक सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के इकट्ठा होने पर प्रतिबंध लगा दिया है.
पढ़ें- मुंबईवाले सार्वजनिक जगहों पर नहीं मना सकेंगे नए साल का जश्न, धारा-144 लागू