मुंबई :मुंबई पुलिस ने गोरेगांव पूर्व क्षेत्र से फिरौती के लिए एक व्यवसायी राजकुमार सिंह का अपहरण करने के आरोप में शिवसेना (शिंदे गुट) विधायक प्रकाश सुर्वे के बेटे राज सुर्वे और अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने एफआईआर में विधायक के बेटे राज सुर्वे समेत पांच आरोपियों और अन्य 10-12 अज्ञात आरोपियों का जिक्र किया है.
राजकुमार सिंह के बयान के मुताबिक, उन्हें कल उनके कार्यालय से जबरन उठाया गया. बंदूक की नोक पर पटना के मनोज मिश्रा को दिए गए बिजनेस लोन को चुकाने के लिए दबाव डाला गया. राजकुमार ने अपनी एफआईआर में उल्लेख किया है कि राजकुमार को दहिसर में विधायक प्रकाश सुर्वे के कार्यालय में ले जाया गया, जहां विधायक के बेटे राज सुर्वे और उनके लोगों ने बंदूक की नोक पर उन्हें मामले को निपटाने और इस बारे में किसी से बात न करने की धमकी दी. मामले में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है.
ये भी पढ़ें |